ETV Bharat / state

कोरबा के बाद जशपुर में धर्मांतरित लोगों की सनातन धर्म में वापसी, जूदेव ने धर्मांतरण के खिलाफ कांग्रेस पर बोला हमला - जशपुर में धर्मांतरित लोगों की सनातन धर्म में वापसी

converted people in Jashpur adopted Sanatan जशपुर में सोमवार को धर्मांतरित परिवारों ने सनातन धर्म में घर वापसी कर ली है. बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने करीब आठ परिवारों की सनातन धर्म में घर वापसी कराई है. कोरबा में रविवार को कुल 101 परिवारों की हिदू धर्म में वापसी हुई थी. उसके बाद जशपुर में आठ परिवारों ने सनातन अपनाया है. ghar wapsi in Hindu Religion

converted people in Jashpur adopted Sanatan Dharma
जशपुर में धर्मांतरित लोगों ने अपनाया सनातन धर्म
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 25, 2023, 9:45 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 2:53 PM IST

जशपुर में धर्मांतरित लोगों ने अपनाया सनातन धर्म

जशपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद धर्मांतरण के खिलाफ जमीनी स्तर पर काम हो रहा है. बीजेपी सरकार ने धर्मांतरण को लेकर अपना रुख पहले भी स्प्ष्ट रखा था. अब जशपुर और कोरबा इलाके में धर्मांतरित लोगों की घर वापसी हो रही है. कोरबा में रविवार को 101 धर्मांतरित परिवारों की सनातन धर्म में घर वापसी हुई थी. उसके बाद सोमवार को आठ परिवारों की हिंदू धर्म में घर वापसी हुई है. कोरबा के बाद सनातन धर्म में वापसी का यह दूसरा मामला है. जशपुर सरगुजा संभाग में पड़ता है. जबकि कोरबा बिलासपुर संभाग में है

जूदेव ने पैर धोकर कराई घर वापसी: बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पैर धोकर घर वापसी कराई है. इन परिवारों में कुल 12 लोग थे. 12 धर्मांतरित लोगों के पैर धोकर उनकी दोबारा हिंदू धर्म में घर वापसी कराई गई है. इसके बाद बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने धर्मांतरण को लेकर विदेशी शक्तियों पर हमला बोला. उन्होंने हिंदू राष्ट्र की वकालत की.

"सात समुदंर पार की साजिश रचने वाली शक्तियां लगातार हमारे देश के भोले भाले हिंदुओं का धर्मांतरण कराती हैं. लेकिन हम उन्हें रोकने के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे. जितने भी धर्मान्तरित लोग हैं उनकी घर वापसी के लिए यह कार्यक्रम लगातार चलाते रहेंगे. हमारा भारत देश शुरु से हिन्दू राष्ट्र रहा है. हम अपने देश के हिंदुओं को मजबूत करने के लिए लगातार कोशिश करते रहेंगे": प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, बीजेपी नेता

कांग्रेस सरकार पर लगाया धर्मांतरण का आरोप: प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कांग्रेस सरकार पर धर्मांतरण का आरोप लगाया है. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि बीते पांच सालों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के समय धर्मांतरण की कोशिश की गई. हम मतांतरण करवाने वालों की निंदा करते हैं. अब हमारी सरकार है, हम दिलीप सिंह जूदेव की तरफ से धर्मांतरण के खिलाफ शुरू की गई लड़ाई को जारी रखेंगे.

इस पूरे मामले पर अभी कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना होगा कि इन मामलों में कांग्रेस नेता क्या कहते हैं ?

कोरबा में 101 परिवारों की हुई सनातन धर्म में वापसी, जूदेव ने पैर धोकर कराया घर वापसी
कोरबा में सनातन धर्म से दूसरे धर्म में शामिल हुए 101 परिवारों की होगी घर वापसी
Sanatana Dharma Controversy: डेंगू, मलेरिया और मच्छर जैसी है डीएमके, राज्य से उखाड़ फेंकने की जरूरत: बीजेपी


जशपुर में धर्मांतरित लोगों ने अपनाया सनातन धर्म

जशपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद धर्मांतरण के खिलाफ जमीनी स्तर पर काम हो रहा है. बीजेपी सरकार ने धर्मांतरण को लेकर अपना रुख पहले भी स्प्ष्ट रखा था. अब जशपुर और कोरबा इलाके में धर्मांतरित लोगों की घर वापसी हो रही है. कोरबा में रविवार को 101 धर्मांतरित परिवारों की सनातन धर्म में घर वापसी हुई थी. उसके बाद सोमवार को आठ परिवारों की हिंदू धर्म में घर वापसी हुई है. कोरबा के बाद सनातन धर्म में वापसी का यह दूसरा मामला है. जशपुर सरगुजा संभाग में पड़ता है. जबकि कोरबा बिलासपुर संभाग में है

जूदेव ने पैर धोकर कराई घर वापसी: बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पैर धोकर घर वापसी कराई है. इन परिवारों में कुल 12 लोग थे. 12 धर्मांतरित लोगों के पैर धोकर उनकी दोबारा हिंदू धर्म में घर वापसी कराई गई है. इसके बाद बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने धर्मांतरण को लेकर विदेशी शक्तियों पर हमला बोला. उन्होंने हिंदू राष्ट्र की वकालत की.

"सात समुदंर पार की साजिश रचने वाली शक्तियां लगातार हमारे देश के भोले भाले हिंदुओं का धर्मांतरण कराती हैं. लेकिन हम उन्हें रोकने के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे. जितने भी धर्मान्तरित लोग हैं उनकी घर वापसी के लिए यह कार्यक्रम लगातार चलाते रहेंगे. हमारा भारत देश शुरु से हिन्दू राष्ट्र रहा है. हम अपने देश के हिंदुओं को मजबूत करने के लिए लगातार कोशिश करते रहेंगे": प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, बीजेपी नेता

कांग्रेस सरकार पर लगाया धर्मांतरण का आरोप: प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कांग्रेस सरकार पर धर्मांतरण का आरोप लगाया है. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि बीते पांच सालों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के समय धर्मांतरण की कोशिश की गई. हम मतांतरण करवाने वालों की निंदा करते हैं. अब हमारी सरकार है, हम दिलीप सिंह जूदेव की तरफ से धर्मांतरण के खिलाफ शुरू की गई लड़ाई को जारी रखेंगे.

इस पूरे मामले पर अभी कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना होगा कि इन मामलों में कांग्रेस नेता क्या कहते हैं ?

कोरबा में 101 परिवारों की हुई सनातन धर्म में वापसी, जूदेव ने पैर धोकर कराया घर वापसी
कोरबा में सनातन धर्म से दूसरे धर्म में शामिल हुए 101 परिवारों की होगी घर वापसी
Sanatana Dharma Controversy: डेंगू, मलेरिया और मच्छर जैसी है डीएमके, राज्य से उखाड़ फेंकने की जरूरत: बीजेपी


Last Updated : Dec 26, 2023, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.