जशपुर: कलेक्टर महादेव कांवरे ने जिले के बगीचा और कुनकुरी के स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया. स्वास्थ्य सेवाओं सहित कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण की जानकारी ली गई. सीजी टीका वेब पोर्टल के माध्यम से ही हितग्राहियों का पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं.
लॉकडाउन रिपोर्ट: सड़क पर भीड़, स्ट्रीट वेंडर्स को खुली छूट
टिका एप में पंजीयन कराने के निर्देश
कलेक्टर ने बुधवार को बगीचा विकासखंड का दौरा किया. यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. साथ ही कुनकुरी विकासखंड के ग्राम नारायणपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया है. उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को हेल्प डेस्क के माध्यम से टिकाकरण के लिए हितग्राहियों का पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही 18 से 44 आयु वर्ग वाले लोगों का टिकाकरण करने के लिए सीजी टीका वेब पोर्टल के माध्यम पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं.
लॉकडाउन रिपोर्ट: गरियाबंद में सख्ती से कराया जा रहा लॉकडाउन का पालन
कोरोना जांच के लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश
कलेक्टर ने विकासखंड़ चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट ट्रू नॉट टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट के दिए गए लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है उन्हें कोविड केयर सेंटर में रखे. जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आ रही है उनको क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाए. कलेक्टर ने एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट की प्रतिदिन डाटा एंट्री करने के निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर जनपद पंचायत बगीचा सीईओ विनोद सिंह और बगीचा एसडीएम उपस्थित थे.