जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जशपुर जिले में नए तहसील सन्ना का शुभारंभ किया. साथ ही जशपुर विधायक विनय भगत ने सन्ना पहुंचकर तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे सहित जिले के आला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
जशपुर: स्कूल जाने के रास्ते में ग्रामीणों ने खोदा गढ्ढा, बच्चे और शिक्षक झेल रहे परेशानी
विधायक ने किया तहसील कार्यालय का शुभारंभ
जशपुर: ट्रक लूटकांड का आरोपी झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार
75 लाख की लागत से बनेगा भवन
कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि आज सन्ना वासियों को नए तहसील की सौगात मिली है. अब तहसीलदार सन्ना में ही बैठकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगें. अब क्षेत्र के वासियों को लंबी दूरी का सामना नहीं करना पड़ेगा. कलेक्टर ने कहा कि तहसील के नए भवन के लिए 75 लाख और तहसीलदार की गाड़ी के लिए 6.50 लाख रुपये की राशि स्वीकृति प्रदान की है.
उन्होंने कहा कि सन्ना क्षेत्र में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं के लिए 33 अतिथि शिक्षकों के रूप में जल्द ही भरा जाएगा. इससे पूर्व में भी पंड्रापाठ के विशेष पिछड़ी जनजाति, बिरहोर के 67 लोगों को अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्त दिया गया है.