जशपुर: छत्तीसगढ़ राज्य को भारत के नक्शे पर लाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर मना सुशासन दिवस. जशपुर में सुशासन दिवस के मौके पर राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड ने किसानों के बीच धान की प्रोत्साहन राशि बांटी. खुद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हितग्राही किसानों के साथ संवाद किया. सीएमन ने इस मौके पर जशपुर के किसानों के खाते में ऑनलाइन 34 करोड़ 88 लाख की राशि ट्रांसफर की. बकाया राशि मिलने के बाद किसानों में जश्न का माहौल रहा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक रायमुनी भगत मौजूद रहीं.
जशपुर के किसानों को मिला 34 करोड़ 88 लाख: बीजेपी ने सरकार बनते ही वादा किया था कि वो दो साल का बकाया बोनस 25 दिसंबर को दे देगी. सरकार ने किसानों से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान पर 300 रूपए प्रति क्विंटल की दर बोनस की राशि जमा की. आंकड़ों के मुताबिक किसानों को साल 2014 और 2015 का 34 करोड़ 88 लाख रुपया किसानों को दिया गया. धान का बकाया बोनस मिलने के बाद किसान परिवारों में खुशी का माहौल है.
सूरजपुर के किसानों को मिला 64 करोड़ 78 लाख: में भी अटल जी के सुशासन दिवस पर जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हितग्राही किसानों से बात की. सूरजपुर के किसानों के खाते में सरकार ने 64 करोड़ 78 लाख रुपए ट्रांसफर किए. सूरजपुर ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी मौजूद रहीं. इस मौके पर किसानों को प्रमाण पत्र भी बांटे गए.
राजनांदगांव में 88 करोड़ 27 लाख की राशि ट्रांसफर: अटल जी के जन्मदिन पर सीएम ने किसानों के खाते में दो साल का बकाया बोनस ट्रांसफर किया. किसानों के खाते में जैसे ही बकाया बोनस का पैसा किसानों ने पटाखे जलाकर इसकी खुशी मनाई. शहर के जयस्तंभ चौराहे पर किसान बड़ी संख्या में जुटे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बोनस मिलने की खुशी जताई. राजनांदगांव के किसानों के खाते में सीएम ने 88 करोड़ 27 लाख की राशि ट्रांसफर की.