ETV Bharat / state

जशपुर में लगी टॉपर्स की झड़ी, अकेले जिले से मेरिट लिस्ट में 13 बच्चे शामिल - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी किए. नतीजों में जशपुर ने करिश्मा कर दिखाया है. जिले के 13 छात्रों ने टॉपर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है.

Flurry of toppers in Jashpur
जशपुर में लगी टॉपर्स की झड़ी
author img

By

Published : May 10, 2023, 11:24 PM IST

जशपुर में लगी टॉपर्स की झड़ी

जशपुर: बुधवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए. इस रिजल्ट में जशपुर ने पूरे प्रदेश में सफलता की नई उंचाई हासिल की है. जशपुर के संकल्प विद्यालय के छात्र राहुल यादव ने 98.83 अंक के साथ 10वीं के टॉवर लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया. राहुल जिले के पत्थलगांव ब्लॉक के करा कछार का निवासी हैं. मेरीट सूची में दूसरा स्थान भी जशपुर के नाम पर दर्ज है. इस स्थान पर संकल्प स्कूल के ही छात्र सिकंदर यादव का नाम है. सिकंदर,शहर के पुरानी टोली का निवासी है. 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सिकंदर यादव,इंजीनियर बनना चाहते हैं , वहीं संकल्प स्कूल की छात्रा पिंकी यादव और सूरज पैंकरा ने 98.17 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाने में सफलता हासिल की है.

खनिज न्यास निधि से संचालित कोचिंग संस्था के प्रभारी प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बताया कि "संकल्प शिक्षण संस्थान से कुल 11 बच्चे छत्तीसगढ़ में टॉप टेन में आए हैं. जिसमें संकल्प शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले राहुल यादव पहले स्थान पर हैं. जिसने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किा है. यह बताया जा रहा है कि अब तक का यह सबसे अच्छा रिजल्ट इस वर्ष संकल्प शिक्षण संस्थान का आया है. 1 बच्चा 12 वींक्लास का है. कक्षा 12वीं में देव कुमार देवांगन ने 10वां रैंक हासिल किया है. देव ने 95.04 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है."

शैक्षणिक गुणवत्ता का दिखा परिणाम: इस सत्र में जिले के शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रतीक संकल्प शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने दिखाया है. पूरे देश में दसवीं में एक साथ कई टॉपर देकर इतिहास दोहराया है. साल 2018 में भी इसी संस्थान के विद्यार्थी यज्ञेश चौहान ने भी पूरे प्रदेश में टॉप किया था. इस संस्थान के 11 बच्चे 10वीं और 12वीं में टॉप टेन में जगह बनाए थे. इस बार मेरिट लिस्ट में 08 बच्चे संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर से, 03 संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी से, 01 बच्चा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल जशपुर से है और 1 सरस्वती शिशु मंदिर जशपुर से है.



इन छात्रों ने किया नाम रौशन

10वीं बोर्ड परीक्षा में जशपुर का दबदबा

  1. संकल्प शिक्षण संस्थान से राहुल यादव बने फर्स्ट टॉपर
  2. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर के विद्यार्थी सिकंदर यादव 98.67 प्रतिशत के साथ बने सेकेंड टॉपर
  3. पिंकी यादव एवं सूरज पैंकरा बने थर्ड टॉपर
  4. आरती चौहान और योगेश सिंह बने 6th टॉपर
  5. अंकिता साहू 7th टॉपर
  6. रिंकी यादव 8th टॉपर
  7. संकल्प कुनकुरी से आदित्य राज गुप्ता बने 5th टॉपर
  8. इसी विद्यालय से अनुज कुमार राम, अर्जुन सिन्हा बने 8th टॉपर
  9. सरस्वती शिशु मंदिर जशपुर से बुलबुल यादव बनी 7th टॉपर


जशपुर जिले में कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 95.37 प्रतिशत रहा. जबकि 10वीं बोर्ड का परिणाम 95.74 फीसदी रहा. 12वीं में जिला फर्स्ट पोजिशन पर आया है. जबकि 10वीं में जिला दूसरे स्थान पर है. यशस्वी जशपुर कार्ययोजना जशपुर जिले के लिए विद्यालयीन स्तर पर वरदान साबित हो रही है. जिसके कारण इस जिले के बच्चे बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान दर्ज कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: jashpur: मयाली बनेगा स्काउट गाइड के एडवेंचर कैम्प का हब, 13 मई से लगेगा कैंप

जुड़वा बहनों ने रचा इतिहास: बोर्ड परीक्षा के घोषित परिणाम में दो जुड़वा बहनों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा की मेरिट सूची में जगह बनाई है. जिले की कांसाबेल ब्लॉक के दोकड़ा की रहने वाली पिंकी यादव ने 98. 17 अंक के साथ तीसरा रैंक और रिंकी यादव ने 8 वां रैंक प्राप्त किया है. किसान परिवार की ये दोनों बेटियां, आगे चल कर डाक्टर बनना चाहती हैं.

जशपुर में लगी टॉपर्स की झड़ी

जशपुर: बुधवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए. इस रिजल्ट में जशपुर ने पूरे प्रदेश में सफलता की नई उंचाई हासिल की है. जशपुर के संकल्प विद्यालय के छात्र राहुल यादव ने 98.83 अंक के साथ 10वीं के टॉवर लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया. राहुल जिले के पत्थलगांव ब्लॉक के करा कछार का निवासी हैं. मेरीट सूची में दूसरा स्थान भी जशपुर के नाम पर दर्ज है. इस स्थान पर संकल्प स्कूल के ही छात्र सिकंदर यादव का नाम है. सिकंदर,शहर के पुरानी टोली का निवासी है. 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सिकंदर यादव,इंजीनियर बनना चाहते हैं , वहीं संकल्प स्कूल की छात्रा पिंकी यादव और सूरज पैंकरा ने 98.17 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाने में सफलता हासिल की है.

खनिज न्यास निधि से संचालित कोचिंग संस्था के प्रभारी प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बताया कि "संकल्प शिक्षण संस्थान से कुल 11 बच्चे छत्तीसगढ़ में टॉप टेन में आए हैं. जिसमें संकल्प शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले राहुल यादव पहले स्थान पर हैं. जिसने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किा है. यह बताया जा रहा है कि अब तक का यह सबसे अच्छा रिजल्ट इस वर्ष संकल्प शिक्षण संस्थान का आया है. 1 बच्चा 12 वींक्लास का है. कक्षा 12वीं में देव कुमार देवांगन ने 10वां रैंक हासिल किया है. देव ने 95.04 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है."

शैक्षणिक गुणवत्ता का दिखा परिणाम: इस सत्र में जिले के शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रतीक संकल्प शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने दिखाया है. पूरे देश में दसवीं में एक साथ कई टॉपर देकर इतिहास दोहराया है. साल 2018 में भी इसी संस्थान के विद्यार्थी यज्ञेश चौहान ने भी पूरे प्रदेश में टॉप किया था. इस संस्थान के 11 बच्चे 10वीं और 12वीं में टॉप टेन में जगह बनाए थे. इस बार मेरिट लिस्ट में 08 बच्चे संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर से, 03 संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी से, 01 बच्चा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल जशपुर से है और 1 सरस्वती शिशु मंदिर जशपुर से है.



इन छात्रों ने किया नाम रौशन

10वीं बोर्ड परीक्षा में जशपुर का दबदबा

  1. संकल्प शिक्षण संस्थान से राहुल यादव बने फर्स्ट टॉपर
  2. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर के विद्यार्थी सिकंदर यादव 98.67 प्रतिशत के साथ बने सेकेंड टॉपर
  3. पिंकी यादव एवं सूरज पैंकरा बने थर्ड टॉपर
  4. आरती चौहान और योगेश सिंह बने 6th टॉपर
  5. अंकिता साहू 7th टॉपर
  6. रिंकी यादव 8th टॉपर
  7. संकल्प कुनकुरी से आदित्य राज गुप्ता बने 5th टॉपर
  8. इसी विद्यालय से अनुज कुमार राम, अर्जुन सिन्हा बने 8th टॉपर
  9. सरस्वती शिशु मंदिर जशपुर से बुलबुल यादव बनी 7th टॉपर


जशपुर जिले में कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 95.37 प्रतिशत रहा. जबकि 10वीं बोर्ड का परिणाम 95.74 फीसदी रहा. 12वीं में जिला फर्स्ट पोजिशन पर आया है. जबकि 10वीं में जिला दूसरे स्थान पर है. यशस्वी जशपुर कार्ययोजना जशपुर जिले के लिए विद्यालयीन स्तर पर वरदान साबित हो रही है. जिसके कारण इस जिले के बच्चे बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान दर्ज कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: jashpur: मयाली बनेगा स्काउट गाइड के एडवेंचर कैम्प का हब, 13 मई से लगेगा कैंप

जुड़वा बहनों ने रचा इतिहास: बोर्ड परीक्षा के घोषित परिणाम में दो जुड़वा बहनों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा की मेरिट सूची में जगह बनाई है. जिले की कांसाबेल ब्लॉक के दोकड़ा की रहने वाली पिंकी यादव ने 98. 17 अंक के साथ तीसरा रैंक और रिंकी यादव ने 8 वां रैंक प्राप्त किया है. किसान परिवार की ये दोनों बेटियां, आगे चल कर डाक्टर बनना चाहती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.