जशपुर: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के बयान पर भाजपा प्रदेश के कई जिलों में विरोध जता रही है. बलरामपुर जिले में हुए दुष्कर्म मामले में मंत्री डहरिया के दिए गए बयान को लेकर भाजपा आक्रोशित है. इसी कड़ी में जशपुर के बस स्टैंड पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मंत्री शिव डहरिया का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया और मंत्री पद से इस्तीफे देने की मांग की.
कांग्रेस सरकार के मंत्री शिव डहरिया ने बलरामपुर जिले के बलात्कार के मामले को छोटा मामला बताया था, जिसका विरोध जताते हुए भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. कार्यकर्ताओं ने मंत्री के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मंत्री शिव डहरिया का पुतला फूंककर बयान का कड़ा विरोध करते हुए इस्तीफे की मांग की है.
पढ़ें- घर छोड़ने के बहाने सहेली के भाई ने किया दुष्कर्म
महिला शक्ति का अपमान
पुतला फूंकने के बाद भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना को लेकर हायतौबा मचाने वाले कांग्रेस के नेताओं को जशपुर और वाड्रफनगर की घटना छोटी नजर आती है. प्रदेश के मंत्री पद पर आसीन नेता का यह बयान घोर आपत्तिजनक होने के साथ महिला शक्ति का अपमान भी है.
यह भी पढ़ें- जशपुर: आत्मरक्षा के लिए लड़कियां सीख रही ताइक्वांडो
मंत्री शिव डहरिया को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए
मिडिया प्रभारी फैजान खान ने कहा कि जशपुर में पहाड़ी कोरवा युवती को जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा. भाजपा नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस की सरकार दुष्कर्म जैसी घटनाओं को छोटा और बड़ा बता कर देश और समाज को क्या संदेश देना चाहती है? इस बयान के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को तत्काल पद से इस्तीफा देकर पूरे देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.