जशपुर: जशपुर (Jashpur) में पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार (Rape accused arrested) किया है. आरोपी नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (rape of minor) की घटना को अंजाम दिया था और उसे अपने साथ भगा ले गया था. नाबालिग लड़की को पुलिस ने आरोपी के घर से बरामद किया है.
यह भी पढ़ें: Fake income tax officer: जशपुर में फर्जी आयकर अधिकारी बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर किया रेप
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जशपुर सिटी कोतवाली के प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि 10 नवंबर को सिटी कोतवाली क्षेत्र के निवासी प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी बिना किसी को बताये घर से कहीं चली गई है और उन्हें संदेह है, कि अज्ञात आरोपी इसकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है.
आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर जशपुर पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस की टीम गठित कर आरोपी के निवास ग्राम सरनाटोली जाकर दबिश देकर आरोपी रूपेश उरांव के कब्जे से अपहृता को बरामद किया. आरोपी रूपेश उरांव को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया. पुलिस की पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि उसे आरोपी द्वारा शादी कर पत्नी बनाकर रखूंगा. इस एवज में बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी रूपेश उरांव को निवासी ग्राम सरनाटोली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है.