ETV Bharat / state

जशपुर में सबसे पहले अंत्योदय कार्ड धारियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

author img

By

Published : May 1, 2021, 6:48 PM IST

वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 18 साल से ज्यादा के लोगों को 2 मई से कोरोना का टीका लगाया जाएगा. जिले में सबसे पहले अंत्योदय कार्ड धारियों को वैक्सीन लगाई जानी है. जिसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली है.

antyodaya card holders will be the first to get corona vaccine
जशपुर में वैक्सीनेशन

जशपुर: जिले में टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 साल से ज्यादा के लोगों को 2 मई से कोरोना का टीका लगाया जाएगा. जिसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली है. जिले में सबसे पहले अंत्योदय कार्ड धारियों को कोरोना वैक्सीन लगाकर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी. जिसके लिए जिले के 8 विकासखंडों में 8 टीकाकरण केंद्र बनाए गए है.

जशपुर में वैक्सीनेशन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिले में टीकाकरण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए सभी विकासखंडों में जगह का चयन किया गया है. जिसके अंतर्गत जशपुर विकासखंड के पेगू, मनोरा विकासखंड के अंधरझर, बगीचा के सुलेसा, कांसाबेल के नकबार, फरसाबहार के धोरासांड, कुनकुरी के हेडकापा, दुलदुला के चराइडांड और पत्थलगांव के सुरेशपुर में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है.

एक विकासखंड को मिलेंगे 800 टीके

सीएमएचओ (CMHO) ने बताया कि इन स्थानों पर 2 मई से अंत्योदय कार्ड धारी परिवारों के 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को पहले टीका लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले को 6 हजार 400 कोरोना वैक्सीन के डोज मिले हैं. जिनको सभी विकासखंडों में 800 प्रति विकासखंड के हिसाब से बांटा जाएगा. इसके साथ ही पहले हफ्ते में 800 डोज 18 साल से 45 साल तक की उम्र के लोगों को लगाए जाएंगे.

बीजापुर में 2 मई से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण

टीके से पहले इन दस्तावेजों का होगा सत्यापन

CMHO ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारी हितग्राहियों को अपने साथ राशन कार्ड, आईडी प्रूफ, सहित अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट लाना होगा, केंद्र में उनके राशन कार्ड के आर्थिक सत्यापन के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा.

पोर्टल पर पंजीयन करने वालों को नहीं लगेगा अभी टीका

सभी विकासखंडों में बनाए गए केंद्रों में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. साथ ही नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी. सीएमएचओ ने बताया कि टीके की उपयोगिता को देखते हुए 18 साल से ज्यादा उम्र वाले जिनको कोविड-19 पंजीयन कर लिया है, उनका टीकाकरण अभी शुरू नहीं हुआ है. इसके साथ ही 45 साल से ज्यादा उम्र वालों का टीकाकरण लगातार किया जाएगा. जिसमें किसी भी तरह की रुकावट नहीं आएगी.

जशपुर: जिले में टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 साल से ज्यादा के लोगों को 2 मई से कोरोना का टीका लगाया जाएगा. जिसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली है. जिले में सबसे पहले अंत्योदय कार्ड धारियों को कोरोना वैक्सीन लगाकर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी. जिसके लिए जिले के 8 विकासखंडों में 8 टीकाकरण केंद्र बनाए गए है.

जशपुर में वैक्सीनेशन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिले में टीकाकरण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए सभी विकासखंडों में जगह का चयन किया गया है. जिसके अंतर्गत जशपुर विकासखंड के पेगू, मनोरा विकासखंड के अंधरझर, बगीचा के सुलेसा, कांसाबेल के नकबार, फरसाबहार के धोरासांड, कुनकुरी के हेडकापा, दुलदुला के चराइडांड और पत्थलगांव के सुरेशपुर में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है.

एक विकासखंड को मिलेंगे 800 टीके

सीएमएचओ (CMHO) ने बताया कि इन स्थानों पर 2 मई से अंत्योदय कार्ड धारी परिवारों के 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को पहले टीका लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले को 6 हजार 400 कोरोना वैक्सीन के डोज मिले हैं. जिनको सभी विकासखंडों में 800 प्रति विकासखंड के हिसाब से बांटा जाएगा. इसके साथ ही पहले हफ्ते में 800 डोज 18 साल से 45 साल तक की उम्र के लोगों को लगाए जाएंगे.

बीजापुर में 2 मई से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण

टीके से पहले इन दस्तावेजों का होगा सत्यापन

CMHO ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारी हितग्राहियों को अपने साथ राशन कार्ड, आईडी प्रूफ, सहित अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट लाना होगा, केंद्र में उनके राशन कार्ड के आर्थिक सत्यापन के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा.

पोर्टल पर पंजीयन करने वालों को नहीं लगेगा अभी टीका

सभी विकासखंडों में बनाए गए केंद्रों में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. साथ ही नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी. सीएमएचओ ने बताया कि टीके की उपयोगिता को देखते हुए 18 साल से ज्यादा उम्र वाले जिनको कोविड-19 पंजीयन कर लिया है, उनका टीकाकरण अभी शुरू नहीं हुआ है. इसके साथ ही 45 साल से ज्यादा उम्र वालों का टीकाकरण लगातार किया जाएगा. जिसमें किसी भी तरह की रुकावट नहीं आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.