ETV Bharat / state

नियमितीकरण की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल

जशपुर में नियमितीकरण की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया है. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Anganwadi workers protest for regularization in jashpur
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 6:07 PM IST

जशपुर: नियमितीकरण की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने शहर में रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं सरकार की ओर से मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन और अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल

महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव को सौंपा ज्ञापन

रणजीता स्टेडियम चौराहे पर छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली भी निकाली. यह रैली रणजीता स्टेडियम से शुरू होकर महाराजा चौक बस स्टैंड से कलेक्टर कार्यालय पहुंची. यहां अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव को ज्ञापन सौंपा.

प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष यशोमती बाई ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ का आरोप है कि सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का नियमितीकरण करने की बात कही थी. लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार सारे वादे भूल गई. उनकी मांग है कि उन्हें रेगुलर किया जाए और न्यूनतम 18 हजार रुपये वेतन दिया जाए.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष के भतीजे पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप

5 मार्च को राजधानी रायपुर में होगा आंदोलन

उन्होंने बताया कि चार चरणों में अपनी मांगों को रखा गया है. 9 फरवरी को सांसद और विधायकों को मांग पत्र दिया गया. वहीं 15 तारीख को परियोजना स्तर और तीसरे चरण में जिला स्तर पर आंदोलन होगा. वहीं 5 मार्च को रायपुर में प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर वे बेमियादी हड़ताल पर जाएंगे.

जशपुर: नियमितीकरण की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने शहर में रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं सरकार की ओर से मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन और अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल

महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव को सौंपा ज्ञापन

रणजीता स्टेडियम चौराहे पर छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली भी निकाली. यह रैली रणजीता स्टेडियम से शुरू होकर महाराजा चौक बस स्टैंड से कलेक्टर कार्यालय पहुंची. यहां अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव को ज्ञापन सौंपा.

प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष यशोमती बाई ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ का आरोप है कि सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का नियमितीकरण करने की बात कही थी. लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार सारे वादे भूल गई. उनकी मांग है कि उन्हें रेगुलर किया जाए और न्यूनतम 18 हजार रुपये वेतन दिया जाए.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष के भतीजे पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप

5 मार्च को राजधानी रायपुर में होगा आंदोलन

उन्होंने बताया कि चार चरणों में अपनी मांगों को रखा गया है. 9 फरवरी को सांसद और विधायकों को मांग पत्र दिया गया. वहीं 15 तारीख को परियोजना स्तर और तीसरे चरण में जिला स्तर पर आंदोलन होगा. वहीं 5 मार्च को रायपुर में प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर वे बेमियादी हड़ताल पर जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.