जशपुर: जिले में कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद जशपुर में कुल मरीजों की संख्या 8 हो गई है. बताया जा रहा है कि कोरोना के जो मरीज मिले हैं सभी महाराष्ट्र से लौटे प्रवासी मजदूर है और इन्हें 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया था.
कोरोना मजदूरों की पुष्टि करते हुए जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि दुलदुला में 3 कोरोना मरीज, बगीचा में 1 और 1 पत्थलगांव के बहनाटांगर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में मिले हैं. इन सभी मरीजों को फिलहाल रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज पहुंचाने के लिए दो एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया है.
पढ़ें:छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर, जशपुर में मिले पांच नए मरीज
CMHO पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिले में पहुंचने वाले 3 हजार 422 मरीजों का कोरोना टेस्ट लक्षण के आधार पर किया जा रहा है. जांच में पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पांचों मरीज के ट्रेवल और कॉन्टेक्ट हिस्ट्री जुटाने में लगी हुई है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर से था पहला मामला
बता दें कि कोरोना का पहला मामला दुलदुला के क्वॉरेंटाइन सेंटर में पाया गया था. इसके बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि बगीचा के पंडरीपानी क्वॉरेंटाइन सेंटर में हुआ था, जिसमें एक महिला सहित दो प्रवासी मजदूर में कोरोना के लक्षण मिले थे.
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 365 पहुंच गई हैं. इनमें से 286 एक्टिव केस हैं. 79 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मुंगेली से हैं. यहां 70 लोगों का इलाज चल रहा है.