ETV Bharat / state

जशपुर: हनुमान छाप सिक्के को लेकर महिला की हत्या, 2 साल बाद 4 आरोपी गिरफ्तार - महिला को मौत के घाट उतार दिया

जशपुर में 2 साल पहले 4 आरोपियों ने हनुमान छाप सिक्के को लेकर एक महिला को मौत के घाट उतार दिया था. इतना ही नहीं आरोपी महिला के पास रखे 5 लाख रुपये भी लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने हत्या के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

4-person-arrested-for-murder-woman-in-hanuman-imprint-coins-case-in-jashpur
हनुमान छाप सिक्के को लेकर महिला की हत्या
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 3:39 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 12:50 PM IST

जशपुर: कुनकुरी पुलिस ने हनुमान छाप सिक्के को लेकर हुई हत्या के मामले में 2 साल बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हनुमान छाप सिक्का लेने से इंकार करने पर आरोपियों ने महिला की हत्या कर दी थी. चारों आरोपी महिला से पांच लाख रुपये भी छीनकर फरार हो गए थे. मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो आरोपी झारखंड और दो आरोपी रायगढ़ जिले के रहने वाले हैं.

4 person arrested for murder woman in Hanuman Imprint Coins case in jashpur
हनुमान छाप सिक्के को लेकर महिला की हत्या

पढ़ें: बलौदाबाजार: संदिग्ध हालात में महिला की मौत, मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका

जशपुर पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने बताया कि बीते 9 सितंबर 2018 को पंडरीपानी के रहने वाले जनक राम ने कुनकुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. कर्रा झरिया जंगल में एक अज्ञात महिला की लाश मिली है. कुनकुरी पुलिस मामले की जांच कर रही थी. डाॅक्टर के मुताबिक महिला को गला दबाकर मारा गया था. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इसके बाद परिजनों ने कांसाबेल की मोहंति बाई के रूप में शव की पहचान की.

पढ़ें:जायदाद में हिस्सा मांग रहा था बेटा, सौतेली मां ने गला घोंटा, पिता ने लाश को दफनाया

हनुमान छाप सिक्का बना मौत का कारण

पुलिस ने आरोपियों की तलाश की. इसी दौरान मुखबिर से सूचना और साइबर सेल की मदद से अशोक दास, मनोज दास, शौकी दास और भोंदो दास को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई. तब भारत दास ने बताया कि मोहंति बाई हनुमान छाप सिक्का खरीदना चाहती थी. इसी संबंध में उसकी जान-पहचान भारत दास से हुई थी. उसने कहा कि हनुमान छाप सिक्का को लेकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. मोहंति बाई ने हनुमान छाप सिक्के का परीक्षण करने के बाद उसे लेने से इनकार कर दिया था.

हत्या के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

भारत दास ने बताया कि मोहंति के बैग में रखे 5 लाख रुपये को देखकर आरोपियों की नीयत खराब हो गई. महिला से मारपीट कर उसी के गमछे से उसे गला घोंटकर मार डाला. हत्या के बाद पैसे लेकर वहां से आरोपी भाग गए थे. पुलिस ने हत्या के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.

जशपुर: कुनकुरी पुलिस ने हनुमान छाप सिक्के को लेकर हुई हत्या के मामले में 2 साल बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हनुमान छाप सिक्का लेने से इंकार करने पर आरोपियों ने महिला की हत्या कर दी थी. चारों आरोपी महिला से पांच लाख रुपये भी छीनकर फरार हो गए थे. मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो आरोपी झारखंड और दो आरोपी रायगढ़ जिले के रहने वाले हैं.

4 person arrested for murder woman in Hanuman Imprint Coins case in jashpur
हनुमान छाप सिक्के को लेकर महिला की हत्या

पढ़ें: बलौदाबाजार: संदिग्ध हालात में महिला की मौत, मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका

जशपुर पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने बताया कि बीते 9 सितंबर 2018 को पंडरीपानी के रहने वाले जनक राम ने कुनकुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. कर्रा झरिया जंगल में एक अज्ञात महिला की लाश मिली है. कुनकुरी पुलिस मामले की जांच कर रही थी. डाॅक्टर के मुताबिक महिला को गला दबाकर मारा गया था. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इसके बाद परिजनों ने कांसाबेल की मोहंति बाई के रूप में शव की पहचान की.

पढ़ें:जायदाद में हिस्सा मांग रहा था बेटा, सौतेली मां ने गला घोंटा, पिता ने लाश को दफनाया

हनुमान छाप सिक्का बना मौत का कारण

पुलिस ने आरोपियों की तलाश की. इसी दौरान मुखबिर से सूचना और साइबर सेल की मदद से अशोक दास, मनोज दास, शौकी दास और भोंदो दास को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई. तब भारत दास ने बताया कि मोहंति बाई हनुमान छाप सिक्का खरीदना चाहती थी. इसी संबंध में उसकी जान-पहचान भारत दास से हुई थी. उसने कहा कि हनुमान छाप सिक्का को लेकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. मोहंति बाई ने हनुमान छाप सिक्के का परीक्षण करने के बाद उसे लेने से इनकार कर दिया था.

हत्या के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

भारत दास ने बताया कि मोहंति के बैग में रखे 5 लाख रुपये को देखकर आरोपियों की नीयत खराब हो गई. महिला से मारपीट कर उसी के गमछे से उसे गला घोंटकर मार डाला. हत्या के बाद पैसे लेकर वहां से आरोपी भाग गए थे. पुलिस ने हत्या के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.