ETV Bharat / state

जशपुर: किराना व्यापारी दो सगे भाई सहित तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव - CMHO

जशपुर में 3 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इनमें से दो सगे भाईयों और एक महिला जो कि मुंबई से लौटी थी, इस सभी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

corona
दो सगे भाई कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 4:03 PM IST

जशपुर : जिले में किराना दुकान संचालक दो भाईयों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. इसके बाद से शहर में दहशत का माहौल है. व्यापारियों की जांच रिपोर्ट आने के बाद से दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. वहीं मुंबई से आई एक युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

दो भाईयों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद से इलाके में डर का माहौल है. CMHO पुरुषोत्तम सुथार से मिली जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली क्षेत्र के लोदाम चोको में रहने वाले दो सगे भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन दोनों भाईयों का सैम्पल लेकर जांच के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं बगीचा जनपद के कलिया गांव के कॉरेंटाइन सेंटर में रह रही युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

पढ़ें : COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ा कोरोना संक्रमण, कुल केस 5,246

एक्टिव केस की संख्या 12

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में इस वक्त एक्टिव केस की संख्या 12 रह गई है. इनमें से 11 मरीजों को कोरोना अस्पताल में और 1 मरीज को लाइवलीहुड काॅलेज में बने कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले में कोरोना के 6 हजार 50 सैम्पल जांच के लिए विभिन्न मेडिकल काॅलेज भेजे गए थे. इनमें से 201 सैम्पल पाॅजिटिव और 5493 सैम्पल निगेटिव पाए गए हैं.

325 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकि

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 325 सैम्पल की रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है. वहीं दूसरे राज्यों से आए प्रवासी श्रमिकों को जिले में बनाए गए 699 कॉरेंटाइन सेंटरों में रखा गया. इनमे लगभग 1031 प्रवासी श्रमिक रह रहे हैं. इनमें पुरुषों की संख्या 913 और महिलाओं की संख्या 118 है. इन सेंटरों में रह रहे श्रमिक, मजदूरों के लिए पानी, बिजली, भोजन, शौचालय, जैसी सभी बुनियादी सुविधाए प्रशासन की ओर से मुहैया कराई जा रही है.

जशपुर : जिले में किराना दुकान संचालक दो भाईयों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. इसके बाद से शहर में दहशत का माहौल है. व्यापारियों की जांच रिपोर्ट आने के बाद से दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. वहीं मुंबई से आई एक युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

दो भाईयों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद से इलाके में डर का माहौल है. CMHO पुरुषोत्तम सुथार से मिली जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली क्षेत्र के लोदाम चोको में रहने वाले दो सगे भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन दोनों भाईयों का सैम्पल लेकर जांच के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं बगीचा जनपद के कलिया गांव के कॉरेंटाइन सेंटर में रह रही युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

पढ़ें : COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ा कोरोना संक्रमण, कुल केस 5,246

एक्टिव केस की संख्या 12

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में इस वक्त एक्टिव केस की संख्या 12 रह गई है. इनमें से 11 मरीजों को कोरोना अस्पताल में और 1 मरीज को लाइवलीहुड काॅलेज में बने कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले में कोरोना के 6 हजार 50 सैम्पल जांच के लिए विभिन्न मेडिकल काॅलेज भेजे गए थे. इनमें से 201 सैम्पल पाॅजिटिव और 5493 सैम्पल निगेटिव पाए गए हैं.

325 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकि

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 325 सैम्पल की रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है. वहीं दूसरे राज्यों से आए प्रवासी श्रमिकों को जिले में बनाए गए 699 कॉरेंटाइन सेंटरों में रखा गया. इनमे लगभग 1031 प्रवासी श्रमिक रह रहे हैं. इनमें पुरुषों की संख्या 913 और महिलाओं की संख्या 118 है. इन सेंटरों में रह रहे श्रमिक, मजदूरों के लिए पानी, बिजली, भोजन, शौचालय, जैसी सभी बुनियादी सुविधाए प्रशासन की ओर से मुहैया कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.