जशपुर: शहर के करबला रोड स्थित मोबाइल दुकान से चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये के मोबाइल सहित नकदी ले उड़े हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर चोर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.
थाना प्रभारी डी आर भगत ने बताया कि चोरों ने मोबाइल दुकान से फोन समेत नकदी की चोरी की है. चोरों ने 80 हजार से अधिक का मोबाइल और काउंटर में रखे लगभग 20 हजार रुपये पार कर दिया. उन्होंने बताया कि मोबाइल दुकान संचालक की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की खोजबीन जारी है.
पढ़ें : चोरी की वारदात के दूसरे दिन घर में ही मिला पूरा सामान
CCTV फुटेज के आधार पर जांच
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की खोजबीन की जा रही है. बहरहाल पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.