जांजगीर चांपा: जांजगीर जिले के शिवरीनारायण मेले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. रविवार की रात मेला में लोगों की भीड़ के बीच युवक पर धारदार हथियार से बदमाशों ने हमला कर दिया, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए शिवरीनारायण अस्पताल भेजा गया. वहां से बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. वहीं शिवरीनारायण पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर तफ्फीश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Lab Operator Missing In Raipur: लैब संचालक दो दिन से लापता, घर से लिखकर निकला था सुसाइड नोट
मेले में युवक पर हमला, पुलिस कर रही तफ्तीश
शिवरीनारायण में माघी पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक मेला का आयोजन किया गया है. रविवार को मेला में भारी भीड़ देखी गई. इस भीड़ के आड़ में अपराधियों ने बड़ी चालाकी से अपराध को अंजाम दे रहे हैं. खरौद नगर से शिवराज देवांगन भी अपने साथियों के साथ मेला देखने गया था. मेला की भीड़ में सभी इधर-उधर हो गए और अचानक शिवराज देवांगन के शरीर पर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हाथ और शरीर के कई हिस्से में काफी खून बहने लगा और युवक बेहोश होकर गिर गया.
स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को उपचार के लिए शिवरीनारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने सिम्स अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया. रविवार देर रात बिलासपुर सिम्स अस्पताल के डाक्टर ने उपचार के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया.
आज होगा शव का पोस्टमार्टम, पुलिस दोस्तों से लेगी घटना की जानकारी
शिवरीनारायण मेला में हुए हमला में युवक की मौत के बाद मौत रहस्य बन गया है. आखिर मेला की भीड़ में हमला करने वाला कौन है और किस कारण से जानलेवा हमला किया. इस बात से अब तक परदा नहीं उठ पाया है. पुलिस अब मृतक के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. शिवराज की हत्या के राज का खुलासा करने उसके दोस्त और मेला में लगे सीसीटीवी कैमरे की तलाश शुरू कर दी है.