ETV Bharat / state

Tractor trolley thief gang: जांजगीर चांपा में ट्रैक्टर ट्रॉली चोर गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार - चांपा के बिरहगानी

Janjgir champa crime news जांजगीर चांपा में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. जांजगीर चांपा पुलिस ने इस बार ऐसे चोर गिरोह को पकड़ा है. जो ट्रैक्टर और ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी किया करते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने तीनोंं आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.Tractor trolley thief gang arrested in Janjgir

Tractor trolley thief gang
जांजगीर चांपा में ट्रैक्टर ट्रॉली चोर गैंग
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 7:09 PM IST

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में ट्रैक्टर ट्रॉली चोर गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है (Tractor trolley thief gang arrested in Janjgir). इस केस में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से करीब एक ट्रैक्टर इंजन और पांच ट्रॉली को जब्त किया गया है. दो आरोपियों के साथ पुलिस ने एक खरीददार को भी गिरफ्तार किया है. ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी चांपा के बिरहगानी और खरीदार की गिरफ्तारी रायगढ़ के खोखरा से हुई है (Janjgir champa crime news).

जांजगीर से कोरबा तक देते थे चोरी की वारदात को अंजाम: ट्रैक्टर चोरी गैंग के आरोपियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. आरोपियों ने बताया कि वह जांजगीर चांपा, पामगढ़, उरगा और कोरबा में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

जांजगीर चांपा में ट्रैक्टर ट्रॉली चोर गैंग

12 लाख का माल बरामद: पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ट्रैक्टर इंजन और पांच ट्रॉली जब्त किया है. सारे सामान की कीमत 12 लाख रुपये आंकी गई है. आरोपी जांजगीर से कोरबा तक ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रैक्टर के इंजन पर हाथ साफ करते थे.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई: पुलिस को ट्रैक्टर और ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी की सूचना मिली थी. पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि अमीर मिरी और इंद्र पटेल नाम का शख्स बिरहगनी में घूमकर ट्रैक्टर ट्रॉली बेच रहा था. उसके लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अमीर मिरी और इंद्र पटेल को हिरासत में लिया और पूछताछ की जिसमें आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. आरोपियों ने बताया कि अब तक इन लोगों ने तीन से ज्यादा ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी की है.

ये भी पढ़ें: बेटी को परेशान करता था युवक, पिता ने गला घोंटकर 15 फीट नीचे गड्ढे में दफनाया

ट्रैक्टर का इंजन लेकर जाते और खाली ट्रॉली की करते चोरी: आरोपी खाली ट्रैक्टर की ट्रॉली को निशाना बनाते थे. वह ट्रैक्टर का इंजन लेकर जाते थे और ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी कर वापस आ जाते थे. वह ट्रैक्टर इंजन में ट्रैक्टर ट्रॉली को फंसाकर वापस ले आते थे. आरोपियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को रायगढ़ में ले जाकर सुरेंद्र पटेल के पास बेचा था.


सुरेंद्र ट्रैक्टर ट्रॉली को खपाने का काम करता था: इस खेल मेंं शामिल सुरेंद्र पटेल को पुलिस ने रायगढ़ से गिरफ्तार किया. आरोपी सुरेंद्र पटेल सस्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली खरीदता था और इसे ज्यादा कीमत पर बेचता था. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद तीनों को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट ने भेजा है.

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में ट्रैक्टर ट्रॉली चोर गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है (Tractor trolley thief gang arrested in Janjgir). इस केस में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से करीब एक ट्रैक्टर इंजन और पांच ट्रॉली को जब्त किया गया है. दो आरोपियों के साथ पुलिस ने एक खरीददार को भी गिरफ्तार किया है. ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी चांपा के बिरहगानी और खरीदार की गिरफ्तारी रायगढ़ के खोखरा से हुई है (Janjgir champa crime news).

जांजगीर से कोरबा तक देते थे चोरी की वारदात को अंजाम: ट्रैक्टर चोरी गैंग के आरोपियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. आरोपियों ने बताया कि वह जांजगीर चांपा, पामगढ़, उरगा और कोरबा में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

जांजगीर चांपा में ट्रैक्टर ट्रॉली चोर गैंग

12 लाख का माल बरामद: पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ट्रैक्टर इंजन और पांच ट्रॉली जब्त किया है. सारे सामान की कीमत 12 लाख रुपये आंकी गई है. आरोपी जांजगीर से कोरबा तक ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रैक्टर के इंजन पर हाथ साफ करते थे.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई: पुलिस को ट्रैक्टर और ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी की सूचना मिली थी. पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि अमीर मिरी और इंद्र पटेल नाम का शख्स बिरहगनी में घूमकर ट्रैक्टर ट्रॉली बेच रहा था. उसके लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अमीर मिरी और इंद्र पटेल को हिरासत में लिया और पूछताछ की जिसमें आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. आरोपियों ने बताया कि अब तक इन लोगों ने तीन से ज्यादा ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी की है.

ये भी पढ़ें: बेटी को परेशान करता था युवक, पिता ने गला घोंटकर 15 फीट नीचे गड्ढे में दफनाया

ट्रैक्टर का इंजन लेकर जाते और खाली ट्रॉली की करते चोरी: आरोपी खाली ट्रैक्टर की ट्रॉली को निशाना बनाते थे. वह ट्रैक्टर का इंजन लेकर जाते थे और ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी कर वापस आ जाते थे. वह ट्रैक्टर इंजन में ट्रैक्टर ट्रॉली को फंसाकर वापस ले आते थे. आरोपियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को रायगढ़ में ले जाकर सुरेंद्र पटेल के पास बेचा था.


सुरेंद्र ट्रैक्टर ट्रॉली को खपाने का काम करता था: इस खेल मेंं शामिल सुरेंद्र पटेल को पुलिस ने रायगढ़ से गिरफ्तार किया. आरोपी सुरेंद्र पटेल सस्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली खरीदता था और इसे ज्यादा कीमत पर बेचता था. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद तीनों को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट ने भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.