जांजगीर चांपा : जिले के मालखरौदा में लूट की वारदात सामने आई. दो अज्ञात नकाबपोश स्कूटी में रखे 68 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. पीड़ित पंकज चंद्रा ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगने पर उसने इसकी जानकारी पुलिस थाने में दी. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है.
वारदात मालखरौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम वीरभाठा चौक की है. सतगढ़ निवासी शिक्षक पंकज चंद्रा की मां रेडी टू ईट आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण आहार वितरण करने का काम करतीं हैं. सामान खरीदने के लिए 30 नवम्बर की सुबह पंकज वीरभाठा चौक के पास संचालित एक किराना स्टोर पहुंचा. उसने स्कूटी दुकान के सामने खड़ी कर दी. स्कूटी में एक थैले रखा था जिसमें 68 हजार रुपये कैश रखे थे, जिसे कुछ बदमाशों ने पार कर दिया. पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी है.
पढ़ें : पखांजूर: शिकंजे में फर्जी नक्सली, खौफ दिखाकर करते थे लूटपाट
सीसीटीवी से नहीं मिला आरोपियों का सुराग
पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. अभी तक आरोपियों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. 1 दिसंबर को मालखरौदा टीआई कमल किशोर महतो लगातार सड़क किनारे दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. लेकिन अब तक इस मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.