जांजगीर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई है. चोरी की इन घटनाओं ने पुलिस की नाइट गस्त की पोल खोल कर रख दी है. रविवार रात चोरों ने पुलिस लाइन के पास दीनदयाल कॉलोनी के 5 सूने मकानों (Theft near Janjgir champa Police Line ) को अपना निशाना बनाया. सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देख घटना की जानकारी दी. अब कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है. मामले में राहत वाली खबर ये है कि आरोपी CCTV में कैद हो गए हैं.
5 सूने मकानों में एक साथ चोरी
जांजगीर के टीसीएल कॉलेज के पीछे और पुलिस लाइन के पास के दीनदयाल कालोनी में बीती रात 5 सूने मकान का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया हैं. सभी घरों के मकान मालिक बाहर गए थे. जिनको सुबह पड़ोसियों से घर का ताला टूटने की सूचना मिली. घटना की जानकारी के बाद मकान मालिक अपने घर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी. कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि चोरी की रकम का अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. पुलिस ने CCTV में कुछ संदेहियों को पाया है. हाल ही में पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटना और चुस्त पुलिसिंग के लिए जिले भर के थाना प्रभारियों और पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किया था.
रायपुर में तेज हुआ पुलिस परिजनों का प्रदर्शन, घेराव का नेतृत्व कर रहे उज्ज्वल देवांगन गिरफ्तार
सोना चांदी पर चोरों ने साफ किया हाथ
जांजगीर के दीनदयाल कालोनी में रविवार की रात 7 सूने मकान का ताला तोड़ का चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपियों ने पुलिस लाइन के पास स्थित कालोनी के सूने मकानों की रेकी कर चोरी की वारदात की है. जिनके घर का ताला टूटा है उसमे सत्यजीत कुर्रे, लायन सिंह कंवर और प्रेम कुमार खरे किसी काम से बाहर गए थे. इनके मकान से सोना चांदी के जेवर सहित नगद राशि चोरी हुई है. वहीं अन्य 4 मकानों का ताला तोड़ा गया है. जहां नकद और गहने नहीं मिलने के कारण बड़े समान की चोरी नहीं हुई है. लायन सिंह कवर के घर में ताला लगा कर परिवार सहित चांपा अस्पताल गए थे और रात वापस नहीं लौटे. सुबह पड़ोसियों ने चोरी की सूचना दी. जिसमें 1 तोला सोना, 10 तोला चांदी और 2,500 सौ रुपये नगद चोरी हुए हैं.
जिला मुख्यालय में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं दुकानों में चोरी के बाद अब सूने मकान को अपना निशाना बना रहे हैं. कॉलोनी एरिया में हुई चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं आरोपियों ने चोरी के बाद, घटना स्थल में पत्थर छोड़कर अपना गिरोह की सबूत छोड़ कर पुलिस को चुनौती दी है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
बीते कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में चोरी की घटनाएं (Incidents of theft Chhattisgarh December 2021)
- धमतरी में लाखों रुपये की ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
- बलरामपुर में शादी समारोह में शहर से बाहर गया था परिवार, घर में हुई चोरी
- रायपुर में पूर्व विधायक के बेटे के महिंद्रा शो रूम से 11 लाख कैश चोरी
- रायुपर में सूने मकान में 15 लाख रुपये की चोरी करने वाले दो गिरफ्तार.