जांजगीर चांपा : जिले के प्रसिद्ध नहरिया बाबा मंदिर में चोरों ने धावा बोला (Theft incident in nahariya baba temple) है.चोरों ने नहरिया बाबा मंदिर को निशाना बनाकर हनुमान और राम मंदिर में चोरी की. चोरों ने मंदिर से सोने चांदी के मुकुट और छत्र के साथ नकद राशि भी चोरी की है. घटना की सूचना मिलने पर मंदिर प्रबंधन समिति ने नैला चौकी पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरु की है. चोरी की घटना में पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की है.nahariya baba temple of Janjgir Champa
क्यों हो रही है चोरी : नगर और आसपास के क्षेत्र में पुलिस की गश्त नहीं होने के कारण चोरों के हौंसले बुलंद हैं. नहरिया बाबा मंदिर में पुलिस अधीक्षक ने संदेही को हिरासत में लेने और सामान जब्त करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-जांजगीर चांपा: कैप्सूल वाहन और कार में भिड़ंत, CAR ड्राइवर की मौत 2 बच्चे घायल
लगातार चोरियों से पुलिस पर उठे सवाल : जिला मुख्यालय और आस पास के मंदिरों में हुई चोरी की घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है. आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बड़ी ही चालाकी से भागने में भी सफल हो जा रहे हैं. पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वायड ,फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और सीसीटीवी कैमरा खंगाल रहीं है. वहीं मुंबई हावड़ा रेल मार्ग से आने जाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है.