जांजगीर-चांपा: जनपद पंचायत मालखरौदा के ग्राम पंचायत पिरदा में मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार मिल रहा है. ग्राम पिरदा के मुख्य नहर की साफ-सफाई कराई जा रही है. मनरेगा के तहत मुख्य नहर पिरदा के सफाई के लिए 76,700 रुपये और भातमाहुल माइनर नहर के लिए 1 लाख 73 हजार रुपये स्वीकृत किया गया है.
ग्राम पंचायत के पंजीकृत लगभग 350 से ज्यादा मनरेगा मजदूरों को काम मिला है. महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत पिरदा से बरभाठा और भातमाहुल नहर में पड़ी मिट्टी, कचरे को साफ किया जा रहा है.
पढ़ें-अनलॉक के बाद घट गए मनरेगा मजदूर
मजदूरों का किया जा रहा प्राथमिक इलाज
सरपंच नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि मनरेगा के तहत गांव के पंजीकृत जॉब कार्ड धारी मजदूरों को रोजगार मिल रहा है. साथ ही नहरों की साफ सफाई होने से सिंचाई के लिए पानी समय पर खेतों में पहुंचेगा. रोजगार गारंटी कार्यस्थल पर मितानिनों द्वारा मजदूरों का प्राथमिक इलाज भी किया जा रहा है.