जांजगीर चांपा: बाराद्वार थाना क्षेत्र के जैजैपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक मारुति वैन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीनों की मौत हो गई. इनमें से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं एक यवुक ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया.
हादसा डूंगर पारा के मेन रोड पर हुआ है. हादसे में पलारी कला निवासी गोविंद राम पटेल, तिलेश्वर पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचकर मृतकों का पंचनामा कर लिया है. पंचनामा के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
25 हजार रुपए का दिया गया मुआवजा
सक्ती तहसीलदार बी एक्का की ओर से पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपए का मुआवजा दिया गया है .