जांजगीर-चांपा: जहां एक ओर छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन है, वहीं इसके बाद भी लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं. जिन्हें पुलिस अब डंडे मारकर और पोस्टर पकड़ाकर उनकी फोटो भी खींच रही है. पोस्टर में लिखा है 'मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं बिना काम के बाहर घूमुंगा'. पुलिस की टीम इसे सोशल मीडिया में भी शेयर कर रही है.
एसडीएम सुभाष सिंह राज और एसडीओपी शोभराज अग्रवाल अब सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं.
पढ़ें- कोरोना का असर: पहली बार नवरात्रि में श्रद्धालुओं के ज्योति कलश नहीं होंगे प्रज्ज्वलित
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए 24 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने इस महामारी से रोकथाम के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन का ऐलान किया था. इसके बाद भी लोगों में जागरूकता नजर नहीं आ रही है. लोग बेवजह सड़क पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिन्हें रोकने के लिए अब पुलिस की टीम की ओर से सख्ती बरती जा रही है.