जांजगीर-चांपा: कोरोना वायरस जैसी महामारी को खत्म करने के लिए शासन-प्रशासन कई कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में जिला पुलिस ने भी लोगों को जागरुक करने के लिए बाइक रैली निकालकर कोरोना वायरस के बचाव के उपाय और कानून के बारे में जागरूक किया.
थाना डभरा में उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में पांच अलग-अलग स्थानों में चेकिंग प्वाइंट बनाकर पुुलिलबल लगाया गया है. जिले के बॉर्डर पर भी चेक पोस्ट बनाकर आने जाने वालों की सतत निगरानी रखी जा रही है और साथ ही लॉकडाउन के दौरान पहले से दूसरे राज्यों से आए हुए मजदूर लोगों जो दूसरे राज्य से आए हुए लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें होम कॉरेंटाइन में रखा गया है. जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
पुलिस की अपील- बेवजह घर से न निकलें
वहीं लॉक डाउन के दौरान आम नागरिकों से अपील की जा रहा है कि, बेवजह घर से न निकलें और जब जरूरत हो उतना आना-जाना करें. डभरा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर थाना के स्टाफ से मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया. इसके साथ लोगों से अपील भी की है कि, बेवजह घर से न निकलें.