जांजगीर-चांपा: शासकीयकरण की एक सूत्रीय मांग को लेकर पंचायत सचिवों ने सोमवार को जिला मुख्यालय जांजगीर में प्रदर्शन किया. इस दौरान पंचायत सचिवों ने रैली निकालकर अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. रैली के बाद जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर, पंचायत सचिवों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
पंचायत सचिवों ने 65 विधायकों की ओर से उनकी मांगों के समर्थन में अनुशंसा पत्र का हवाला देते हुए, छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा है. पंचायत सचिव का कहना है कि उनके समकक्ष अन्य विभागों में सेवा देने वाले कर्मियों को शासन नियमित कर चुकी है. केवल पंचायत सचिवों का ही शासकीयकरण अब तक रुका हुआ है. जिस पर शासन को गंभीरता से विचार करना चाहिए.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ का धरना प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
जांजगीर समेत प्रदेश के कई जिलों में पंचायत सचिव अपने मांगो के समर्थन में धरना दे रहे हैं. जशपुर में भी छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दिया. शासकीयकरण, पदोन्नति और क्रमोन्नति की मांग को लेकर ये धरना दिया गया. संघ ने तीन दिनों में मांगें पूरी नहीं होने पर 26 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.
कलेक्ट्रेट तक रैली का आयोजन
अपनी मांगों को लेकर ग्राम पंचायत सचिव संघ ने जशपुर के रणजीत स्टेडियम में धरना देकर रैली निकाली. यह रैली रणजीत स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक पहुंची. जहां कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. रैली जिला पंचायत कार्यालय तक निकाली गई. जिला पंचायत के सीईओ को भी सचिव संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया.