ETV Bharat / state

office of CEO in janjgir champa: पामगढ़ जनपद कार्यालय में तालाबंदी, सीईओ पर गैरहाजिर रहने का आरोप ! - विकास कार्य प्रभावित होने का लगाया आरोप

पामगढ जनपद कार्यालय में सोमवार को अध्यक्ष ने ताला जड़ दिया. जनपद अध्यक्ष के साथ क्षेत्रीय विधायक इंदु बंजारे और बसपा कार्यकर्त्ता ताला बंदी में शामिल हुए. इस मामले में जनपद अध्यक्ष ने कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर गैर हाजिर रहने का आरोप लगाया है.

office of CEO in janjgir champa
पामगढ़ जनपद अध्यक्ष ने सीईओ के आभाव में जड़ा ताला
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 12:02 AM IST

पामगढ़ जनपद अध्यक्ष ने सीईओ के आभाव में जड़ा ताला

जांजगीर चाम्पा: बीते 2 फरवरी से ट्रांसफर होने के बाद पामगढ़ में अब तक नए सीईओ ने ज्वाइन नहीं किया है. इस बात से लगातार लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. क्षेत्र में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. सोमवार को जनपद अध्यक्ष के साथ विधायक इंदु बंजारे ने जनपद कार्यलाय में ताला जड़ दिया. मामले में पामगढ एसडीएम ने सप्ताह भर में व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया है.

जनपद में सीईओ की नियुक्ति, फिर भी सीट खाली: पामगढ जनपद पंचायत अध्यक्ष ने अपने ही कार्यालय के गेट में ताला बंदी कर आक्रोश जाहिर किया. जनपद अध्यक्ष राज कुमार पटेल ने जनपद सीईओ की छुट्टी और नया सीईओ द्वारा कार्यभार नहीं लिए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. जिससे क्षेत्र का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. जनता के साथ सरपंच और जनपद सदस्यों का काम रुक रहा है. इस मौके पर जनपद अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से व्यवस्था सुधारने की बात कही है.


"सप्ताह भर में सुधर जाएगी व्यवस्था": जनपद अध्यक्ष और विधायकों को जनपद कार्यालय के गेट में ताला बंदी करने की सूचना मिली, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आई और पामगढ एसडीएम ने आक्रोषित जनप्रतिनिधियों को समझाया. उन्होंने सप्ताह भर में पामगढ जनपद में स्थाई सीईओ होने का वादा किया है.

यह भी पढें: Harsh firing in janjgir champa: जांजगीर चांपा में कांग्रेस नेता के घर शादी में हर्ष फायरिंग, दूल्हा दुल्हन समते रिश्तेदारों ने चलाई गोलियां !

सीईओ नियुक्त करने और व्यवस्था सुधारने की मांग: पामगढ जनपद में नीर निधि नंदेडा मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदस्थ थी और लम्बे समय से अवकाश में थी. जिसके बाद 2 फरवरी को शासन द्वारा प्रज्ञा यादव का ट्रांसफर पामगढ जनपद सीईओ के पद पर किया गया. लेकिन अब तक नये सीईओ की ज्वाइनिंग नहीं होने से पामगढ जनपद अध्यक्ष ने काम प्रभावित होने से क्षेत्र में विकास प्रभावित होने का आरोप लगाया है. उन्होंने जल्द सीईओ नियुक्त करने और व्यवस्था सुधारने की मांग की है.

पामगढ़ जनपद अध्यक्ष ने सीईओ के आभाव में जड़ा ताला

जांजगीर चाम्पा: बीते 2 फरवरी से ट्रांसफर होने के बाद पामगढ़ में अब तक नए सीईओ ने ज्वाइन नहीं किया है. इस बात से लगातार लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. क्षेत्र में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. सोमवार को जनपद अध्यक्ष के साथ विधायक इंदु बंजारे ने जनपद कार्यलाय में ताला जड़ दिया. मामले में पामगढ एसडीएम ने सप्ताह भर में व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया है.

जनपद में सीईओ की नियुक्ति, फिर भी सीट खाली: पामगढ जनपद पंचायत अध्यक्ष ने अपने ही कार्यालय के गेट में ताला बंदी कर आक्रोश जाहिर किया. जनपद अध्यक्ष राज कुमार पटेल ने जनपद सीईओ की छुट्टी और नया सीईओ द्वारा कार्यभार नहीं लिए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. जिससे क्षेत्र का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. जनता के साथ सरपंच और जनपद सदस्यों का काम रुक रहा है. इस मौके पर जनपद अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से व्यवस्था सुधारने की बात कही है.


"सप्ताह भर में सुधर जाएगी व्यवस्था": जनपद अध्यक्ष और विधायकों को जनपद कार्यालय के गेट में ताला बंदी करने की सूचना मिली, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आई और पामगढ एसडीएम ने आक्रोषित जनप्रतिनिधियों को समझाया. उन्होंने सप्ताह भर में पामगढ जनपद में स्थाई सीईओ होने का वादा किया है.

यह भी पढें: Harsh firing in janjgir champa: जांजगीर चांपा में कांग्रेस नेता के घर शादी में हर्ष फायरिंग, दूल्हा दुल्हन समते रिश्तेदारों ने चलाई गोलियां !

सीईओ नियुक्त करने और व्यवस्था सुधारने की मांग: पामगढ जनपद में नीर निधि नंदेडा मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदस्थ थी और लम्बे समय से अवकाश में थी. जिसके बाद 2 फरवरी को शासन द्वारा प्रज्ञा यादव का ट्रांसफर पामगढ जनपद सीईओ के पद पर किया गया. लेकिन अब तक नये सीईओ की ज्वाइनिंग नहीं होने से पामगढ जनपद अध्यक्ष ने काम प्रभावित होने से क्षेत्र में विकास प्रभावित होने का आरोप लगाया है. उन्होंने जल्द सीईओ नियुक्त करने और व्यवस्था सुधारने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.