ETV Bharat / state

जांजगीर में बारिश के साथ ओले गिरे, धान और सब्जी की फसलें बर्बाद

छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में पिछले दो दिनों से छिटपुट बारिश हो रही है. इसी बीच मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है. जांजगीर-चांपा में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. जिले के चन्द्रपुर विधानसभा के ब्लॉक मालखरौदा और डभरा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से ही बारिश शुरू हो गई. वहीं बारिश के साथ ओले गिरने से धान और सब्जी की फसल बर्बाद हो गई है.

Hail falls in Janjgir with rain
जांजगीर में बारिश के साथ ओले गिरे
author img

By

Published : May 11, 2021, 11:25 AM IST

Updated : May 11, 2021, 1:51 PM IST

जांजगीर: जिले के चन्द्रपुर विधानसभा के ब्लॉक मालखरौदा और डभरा में आज सुबह 7 बजे से बारिश हो रही है. लोग बिस्तर से ठीक से उठे भी नहीं उठे थे कि सुबह की शुरुआत बारिश और ओले के साथ हुई. तेज अंधड़ के साथ बारिश और ओले गिरने से खेत में खड़ी धान की फसल और साग-सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. आधे घंटे तक आंधी चलने से खेतों में खड़ी धान की फसलें जमीन पर गिर गईं. वहीं लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. टमाटर की खेती करने वाले किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है.

जांजगीर में बारिश के साथ ओले गिरे

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश की संभावना

इन गांवों में फसलों की बर्बादी अधिक

ब्लॉक मालखरौदा के ग्राम बासीन, घोघरी, छपोरा, देवगांव, रनपोटा, नवापारा, बरपाली, बेल्हाडीह, सिंघरा सहित दर्जनों गांवों में धान की फसल की भारी क्षति हुई है. वहीं डभरा ब्लॉक के सुखापाली, खोंधर, खैरा, सिरीयागढ़, माजरकुद सहित महानदी किनारे लगी सब्जियों की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. ओले गिरने से सबसे ज्यादा नुकसान टमाटर की फसल को हुआ है. अचानक आए तेज अंधड़, बारिश और ओले ने किसानों को चिंता में डाल दिया है. आंधी और बारिश से कई पेड़ गिर गए, जिससे बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. कई जगह बिजली गुल हो गई है.

द्रोणिका से बदला मौसम, गौरेला-पेंड्रा में जमकर हुई बारिश

इन जिलों में अगले 24 घंटे में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विज्ञान विभाग ने शाम 7 बजे से रात के 11 बजे के बीच आंधी के साथ बरसात और बिजली गिरने की संभावना जताई है. जिन जिलों में मौसम में इस बदलाव की संभावना जताई जा रही है, उनमें कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बलौदा बाजार, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, कोण्डागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा शामिल हैं.

जांजगीर: जिले के चन्द्रपुर विधानसभा के ब्लॉक मालखरौदा और डभरा में आज सुबह 7 बजे से बारिश हो रही है. लोग बिस्तर से ठीक से उठे भी नहीं उठे थे कि सुबह की शुरुआत बारिश और ओले के साथ हुई. तेज अंधड़ के साथ बारिश और ओले गिरने से खेत में खड़ी धान की फसल और साग-सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. आधे घंटे तक आंधी चलने से खेतों में खड़ी धान की फसलें जमीन पर गिर गईं. वहीं लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. टमाटर की खेती करने वाले किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है.

जांजगीर में बारिश के साथ ओले गिरे

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश की संभावना

इन गांवों में फसलों की बर्बादी अधिक

ब्लॉक मालखरौदा के ग्राम बासीन, घोघरी, छपोरा, देवगांव, रनपोटा, नवापारा, बरपाली, बेल्हाडीह, सिंघरा सहित दर्जनों गांवों में धान की फसल की भारी क्षति हुई है. वहीं डभरा ब्लॉक के सुखापाली, खोंधर, खैरा, सिरीयागढ़, माजरकुद सहित महानदी किनारे लगी सब्जियों की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. ओले गिरने से सबसे ज्यादा नुकसान टमाटर की फसल को हुआ है. अचानक आए तेज अंधड़, बारिश और ओले ने किसानों को चिंता में डाल दिया है. आंधी और बारिश से कई पेड़ गिर गए, जिससे बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. कई जगह बिजली गुल हो गई है.

द्रोणिका से बदला मौसम, गौरेला-पेंड्रा में जमकर हुई बारिश

इन जिलों में अगले 24 घंटे में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विज्ञान विभाग ने शाम 7 बजे से रात के 11 बजे के बीच आंधी के साथ बरसात और बिजली गिरने की संभावना जताई है. जिन जिलों में मौसम में इस बदलाव की संभावना जताई जा रही है, उनमें कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बलौदा बाजार, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, कोण्डागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा शामिल हैं.

Last Updated : May 11, 2021, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.