जांजगीर: जिले के चन्द्रपुर विधानसभा के ब्लॉक मालखरौदा और डभरा में आज सुबह 7 बजे से बारिश हो रही है. लोग बिस्तर से ठीक से उठे भी नहीं उठे थे कि सुबह की शुरुआत बारिश और ओले के साथ हुई. तेज अंधड़ के साथ बारिश और ओले गिरने से खेत में खड़ी धान की फसल और साग-सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. आधे घंटे तक आंधी चलने से खेतों में खड़ी धान की फसलें जमीन पर गिर गईं. वहीं लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. टमाटर की खेती करने वाले किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है.
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश की संभावना
इन गांवों में फसलों की बर्बादी अधिक
ब्लॉक मालखरौदा के ग्राम बासीन, घोघरी, छपोरा, देवगांव, रनपोटा, नवापारा, बरपाली, बेल्हाडीह, सिंघरा सहित दर्जनों गांवों में धान की फसल की भारी क्षति हुई है. वहीं डभरा ब्लॉक के सुखापाली, खोंधर, खैरा, सिरीयागढ़, माजरकुद सहित महानदी किनारे लगी सब्जियों की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. ओले गिरने से सबसे ज्यादा नुकसान टमाटर की फसल को हुआ है. अचानक आए तेज अंधड़, बारिश और ओले ने किसानों को चिंता में डाल दिया है. आंधी और बारिश से कई पेड़ गिर गए, जिससे बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. कई जगह बिजली गुल हो गई है.
द्रोणिका से बदला मौसम, गौरेला-पेंड्रा में जमकर हुई बारिश
इन जिलों में अगले 24 घंटे में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विज्ञान विभाग ने शाम 7 बजे से रात के 11 बजे के बीच आंधी के साथ बरसात और बिजली गिरने की संभावना जताई है. जिन जिलों में मौसम में इस बदलाव की संभावना जताई जा रही है, उनमें कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बलौदा बाजार, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, कोण्डागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा शामिल हैं.