जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिला के डभरा थाना क्षेत्र के खरकेनीं गांव में बीती रात दो महिलाओं की हत्या (Murder In Janjgir) कर दी गई. दोनों महिलाएं रिश्ते में सास और बहू हैं (Mother in law and daughter in law murdered Janjgir Champa). दोनों की हत्या धारदार हथियार से काफी निर्दयी तरीके से की गई है. दोनों महिलाएं अलग-अलग कमरे में सो रही थीं. इसी दौरान उनकी हत्या की गई. घटना के सामने आने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. पुलिस मौके पर पहुंच हुई है. जांच की जा रही है.
कांकेर में युवती की घर में घुसकर दबंगों ने की पिटाई, पीड़िता अस्पताल में भर्ती
अज्ञात हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
जांजगीर चाम्पा जिला के डभरा थाना क्षेत्र के खरकेना गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. घर में सो रही दो महिलाओं की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या (murder with a sharp weapon) कर दी है. मामले की सूचना मिलने पर डभरा पुलिस मौके में पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मामला अवैध संबंध से जुड़ा है और हत्या के आरोपी ने जहर खा कर आत्म हत्या कर ली है. डभरा थाना के खरकेना गांव में भारद्वाज परिवार अपने घर में सो रहा था. परिवार की बहू और उसकी सास को दूसरे दिन नहीं देख पाए.
अलग-अलग कमरों से बरामद हुआ शव
दोनों की घर के अलग-अलग कमरे में खून से लथपथ लाश बरामद हुआ. पुलिस ने परिजनों आसपास के लोगों से पुरानी विवाद और रंजिश के बारे में जानकारी ली. मृतक के पड़ोसी लक्ष्मण भारद्वाज की बेटी के साथ मृतक के बेटे का अवैध संबंध होना सामने आया. घटना के कुछ समय बाद गांव के सरपंच को जानकारी मिली की लक्ष्मण भारद्वाज अपने ससुराल में है और जहर सेवन कर लिया है. खरसिया पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
सास और बहू की हत्या के मामले में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है और इस मामले में जुड़े अन्य पहलुओं पर भी विवेचना कर रही है. जानकारी के मुताबिक सास और बहु की हत्या करने के बाद आरोपी लक्ष्मण भारद्वाज अपने ससुराल गया और एक कमरे में सो गया और सुबह होने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला. ससुराल वालों ने खरसिया पुलिस और डायल 112 को सूचना दी. 112 के कर्मचारियों में दरवाजा खोल कर गंभीर हालत में खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान लक्ष्मण भारद्वाज की मौत हो गई.