जांजगीर-चांपा: अकलतरा के साजापाली गांव में उपसरपंच पद पर भाई की हार से नाराज युवक ने एक शख्स की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. मृतक का नाम किशोर उपाध्याय बताया जा रहा है. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी आस्तिक भारद्वाज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
साजापाली गांव में उपसरपंच पद के चुनाव में रज्जू भारद्वाज की हार हुई थी. इस बात से रज्जू का भाई आस्तिक भारद्वाज नाराज हो गया और हार के लिए गांव के 50 साल के किशोर उपाध्याय को जिम्मेदार ठहराने लगा. रात के वक्त किशोर एक साथी के साथ बाइक से कापन गया हुआ था. जब वह लौट रहा था तो साजापाली गांव के चौक के पास आरोपी आस्तिक भारद्वाज वहां कुल्हाड़ी लेकर घात लगाए बैठा था. किशोर जैसे ही चौक के पास पहुंचा तो आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में किशोर के गले और सिर पर गंभीर चोटें आई जिससे उसकी मौत हो गई.
चुनावी रंजिश की वजह से हत्या
पुलिस अधीक्षक पुरूल माथुर ने बताया कि 'चुनावी रंजिश से मर्डर की बात सामने आई है. मामले में मृतक के परिजन, प्रत्यक्षदर्शी का बयान लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. आरोपी आस्तिक भारद्वाज को हिरासत में ले लिया गया है.'