जांजगीर-चांपा: एक डॉक्टर ने रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना को अंजाम दिया है. डॉक्टर ने अपनी ही सगी भांजी का एक साल तक शारीरिक शोषण किया. भांजी ने मामा से तंग आकर पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें :बिलासपुर: सामाजिक सौहार्द की दिखी अद्भुत मिसाल, हिंदू-मुस्लिम-सिख समुदाय के लोग आपस में मिले गले
आरोपी डॉक्टर प्रताप सिंह कुर्रे ने 10 नवंबर को मौका देखकर भांजी के घर में घुसकर उसका दैहिक शारीरिक शोषण किया. पिछले एक साल से शारीरिक शोषण से तंग आकर परेशान पीड़िता ने आरोपी मामा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया.