जांजगीर चांपा: जिले में बढ़ती चोरी की वारदात ने पुलिस के नाक में दम कर दिया है. जिला मुख्यालय सहित अकलतरा,पामगढ़ और अब डभरा थाना इलाके को चोरों ने निशाना बनाया है. डभरा नगर पंचायत के वार्ड 1 नहर पारा में शांति देवी के सूने मकान का ताला तोड़कर 12 लाख का सामान चोरों ने पार कर दिया है.
यह भी पढ़ें: रिटायर्ड डीएसपी के बैंक लॉकर से लाखों के जेवर गायब, जांच में जुटी पुलिस
चोर सूने मकानों को बना रहे निशाना
जिला मुख्यालय और अकलतरा में कॉलोनी एरिया के सूने मकानों की रेकी कर चोरी की घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं. डभरा थाने के वार्ड नंबर 1 नहर पारा में चोरों ने शांति देवी के सूने मकान को निशाना बनाया. आलमारी में रखे 20 तोला सोने, आधा किलो चांदी और 15 हजार रुपए नगद की चोरी हुई है.
शांति देवी इलाज कराने रायपुर गईं थीं
शांति देवी अपने परिवार के साथ इलाज कराने रायपुर गई थी. घर लौटने पर अपने घर का ताला टूटा मिला और आलमारी के समान बिखरा पाया. शांति देवी ने डभरा थाना पहुंच कर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. सूचना मिलने के बाद एसडीओपी थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड के साथ फिंगर प्रिंटिंग एक्सपर्ट को लेकर जांच शुरू की गई है.