जांजगीर चांपा: जिले में पटवारी संघ ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हाल ही में जिला कलेक्टर के गन मेन की बनारी हल्का के पटवारी ज्योतिष सर्वे से बदतमीजी का मामला सामने आया था. गन मेन की शिकायत पर कलेक्टर ने एस डी एम से पटवारी का रातोरात ट्रांसफर करवा दिया. इस पर पटवारी संघ के प्रान्तध्यक्ष कलेक्टर से मिल कर पटवारी के ट्रांसफर पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही मांग पूरी न होने पर पटवारी संघ ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जांजगीर चांपा जिला के बनारी और खोखरा गांव का है. यहां के पटवारी ज्योतिष सर्वे सहित तीन अन्य पटवारियों के लिए एस डी एम ने ट्रांसफर का आदेश जारी किया है. एसडीएम के इस आदेश के बाद पटवारी संघ एसडीएम और अन्य अधिकारियों से ट्रांसफर का कारण जानने पहुंचे. इस पर एसडीएम ने प्रशासनिक व्यवस्था का हवाला दिया. हालांकि जिला पटवारी संघ के सामने पटवारी ज्योतिष सर्वे ने कलेक्टर के गन मेन की ओर से बनारी की जमीन के काम के सम्बन्ध में धमकाते हुए मोबाइल से बात करने का आरोप लगाया है. अचानक ट्रांसफर आदेश जारी होने को लेकर कहा है कि कलेक्टर के आदेश पर ट्रांसफर किया गया.
इस पूरे मामले में पटवारी संघ जिला प्रशासन के खिलाफ लामबंद है. संघ ने ज्योतिष सर्वे को बनारी ट्रांसफर नहीं करने की मांग की है. मांग पूरी न होने पर पटवारी संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है.