जांजगीर-चांपा : गांधी जयंती के अवसर पर देश समेत प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.जांजगीर चांपा जिले में भी कांग्रेस ने कई जगह कार्यक्रम किए.इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पुष्पांजलि की.लेकिन जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के उद्यान में स्थापित गांधी प्रतिमा साफ सफाई और माल्यार्पण का इंतजार करते रह गई. ना तो उद्यान में कोई कार्यक्रम आयोजित हुआ और ना ही गांधी प्रतिमा को सजाया गया.इस पूरे मामले में अब राजनीति शुरु हो गई है. बीजेपी ने कांग्रेस पर गांधी की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है.
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में नहीं हुआ कार्यक्रम : हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गांधी प्रतिमा की स्थापना की गई है.लेकिन गांधी जयंती के अवसर पर प्रतिमा की अनेदखी हुई. साफ सफाई और प्रतिमा को माला नहीं पहनाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.क्योंकि शहर में स्थापित दूसरी गांधी प्रतिमाओं में कांग्रेसियों ने माल्यार्पण करके साफ सफाई भी की है. कांग्रेस नेताओं से जब प्रतिमा के बारे में सवाल पूछे गए तो उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी.
'शहर में जितने भी गांधीजी की प्रतिमा है वहां पर युवा कांग्रेस ने माल्यार्पण किया है.इसके बाद भरोसे की यात्रा रैली निकाली गई है.'- प्रिंस शर्मा,जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस
बापू को भूले कांग्रेसी : जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के उद्यान और गांधी प्रतिमा की उपेक्षा को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा है. बीजेपी के मुताबिक जब प्रदेश में बीजेपी का शासन था तो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के उद्यान और प्रतिमा दोनों का ध्यान रखा जाता था.लेकिन अब ऐसा नहीं है.
''कांग्रेस सरकार आने के बाद से कॉलोनी और उद्यान के साथ बापू को भी भुला दिया है.गांधी जयंती के दिन अब तक कांग्रेसी बापू को देखने तक नहीं आए हैं.''- प्रशांत ठाकुर, प्रदेश प्रभारी, सोशल मीडिया
छत्तीसगढ़ में गांधी जयंती के दिन कांग्रेस भरोसा यात्रा निकाल रही है. लेकिन जांजगीर चांपा जिले में गांधी प्रतिमा की अवहेलना करना कहीं ना कहीं गलत है. जिसे लेकर अब बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है.