ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा जिला पटवारी संघ की हड़ताल, पटवारी देवेंद्र साहू की गिरफ्तारी का विरोध - पटवारी देवेंद्र साहू की गिरफ्तारी का विरोध

जांजगीर चांपा में जिला पटवारी संघ हड़ताल पर हैं. दरअसल पटवारी देवेन्द्र साहू की गिरफ्तारी के विरोध में पटवारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है.

District Patwari Union on strike
जिला पटवारी संघ हड़ताल पर
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 11:46 PM IST

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा के जिला पटवारी संघ ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया (Protest against arrest of Patwari Devendra Sahu in janjgir champa) है. दरअसल, कोडाभाट पटवारी देवेंद्र साहू की गिरफ्तारी के विरोध में पटवारियों ने तहसीलदार,नायब तहसीलदार और टी.आई पर गलत तरीके से मामला दर्ज कर गिरफ्तारी का आरोप लगाया है.जिला पटवारी संघ की मांग है कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई हो.



थाना प्रभारी पामगढ़, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के निलंबन की मांग: कोडाभाट पटवारी देवेंद्र साहू का घूस लेते वीडियो वायरल होने के बाद निलंबन और एफआईआर से पहले गिरफ्तारी को एक षडयंत्र बताते हुए जिला पटवारी संघ ने आंदोलन का रास्ता चुन लिया है. गुरुवार को कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी मांग पूरी नहीं होने पर जिले के पटवारी कलम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिए है. जिला पटवारी संघ की मांग है कि जब तक तीनों अधिकारियों का निलंबन नहीं होता तब तक आंदोलन जारी रहेगी.

जांजगीर चांपा में हड़ताल
विभागीय जांच से पहले हुआ मामला दर्ज: जिला मुख्यालय के कचहरी चौक में आंदोलन कर रहे पटवारियों ने आरोप लगाया कि हमेशा सोशल मीडिया पर आरोप लगाने पर सिर्फ पटवारियों के खिलाफ ही त्वरित कार्रवाई की जाती है. पुलिस या अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी का इस तरह का वीडियो जारी होने पर विभागीय जांच और निलंबन तक की कारवाई होती है. लेकिन पटवारी देवेंद्र साहू के वीडियो के आधार पर पामगढ़ एसडीएम द्वारा निलंबन और विभागीय जांच की कारवाई के आदेश दिए गए. नायब तहसीलदार ने रात 10 बजे थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया. थाना प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज होने से पहले ही पटवारी देवेंद्र साहू को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में तहसीलदार, नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी दोषी हैं. उनके निलंबन के बाद ही आंदोलन खत्म होगा.

यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा का घूसखोर पटवारी गिरफ्तार!

आंदोलन का प्रदेश में होगा विस्तार: पटवारी देवेंद्र साहू की गिरफ्तारी के बाद पटवारी संघ ने अधिकारियो की इस कारवाई की गलत बताया और इस मामले में दोषियों के खिलाफ कारवाई नहीं होने पर आंदोलन को प्रदेश भर में विस्तार करने की तैयारी में है. जिसके लिए जिला के प्रतिनिधि मंडल राज्य पटवारी संघ के अध्यक्ष और पदाधिकारियों से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेंगे और इस मामले में प्रदेश स्तरीय संघ का समर्थन की मांग करेंगे.

पटवारी कार्यालय का काम प्रभावित: जिले के पटवारियों के एक साथ आंदोलन में जाने से जमीन संबंधी कार्य प्रभावित हुआ है. आज लोग अपनी जमीन का दस्तावेज लेने और सुधरवाने के लिए पटवारी कार्यालय के चक्कर काटते रहे. लेकिन आंदोलन का असर ऐसा रहा कि काम पूरी तरह ठप कर दिया गया. पटवारियों के इस आंदोलन से किसान और आम जनता की परेशानी बढ़ गई है. राजस्व विभाग के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में पटवारी संघ की मांग के आगे शासन-प्रशासन का अगला कदम क्या होगा इस पर सब की नजर टिकी हुई है.

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा के जिला पटवारी संघ ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया (Protest against arrest of Patwari Devendra Sahu in janjgir champa) है. दरअसल, कोडाभाट पटवारी देवेंद्र साहू की गिरफ्तारी के विरोध में पटवारियों ने तहसीलदार,नायब तहसीलदार और टी.आई पर गलत तरीके से मामला दर्ज कर गिरफ्तारी का आरोप लगाया है.जिला पटवारी संघ की मांग है कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई हो.



थाना प्रभारी पामगढ़, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के निलंबन की मांग: कोडाभाट पटवारी देवेंद्र साहू का घूस लेते वीडियो वायरल होने के बाद निलंबन और एफआईआर से पहले गिरफ्तारी को एक षडयंत्र बताते हुए जिला पटवारी संघ ने आंदोलन का रास्ता चुन लिया है. गुरुवार को कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी मांग पूरी नहीं होने पर जिले के पटवारी कलम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिए है. जिला पटवारी संघ की मांग है कि जब तक तीनों अधिकारियों का निलंबन नहीं होता तब तक आंदोलन जारी रहेगी.

जांजगीर चांपा में हड़ताल
विभागीय जांच से पहले हुआ मामला दर्ज: जिला मुख्यालय के कचहरी चौक में आंदोलन कर रहे पटवारियों ने आरोप लगाया कि हमेशा सोशल मीडिया पर आरोप लगाने पर सिर्फ पटवारियों के खिलाफ ही त्वरित कार्रवाई की जाती है. पुलिस या अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी का इस तरह का वीडियो जारी होने पर विभागीय जांच और निलंबन तक की कारवाई होती है. लेकिन पटवारी देवेंद्र साहू के वीडियो के आधार पर पामगढ़ एसडीएम द्वारा निलंबन और विभागीय जांच की कारवाई के आदेश दिए गए. नायब तहसीलदार ने रात 10 बजे थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया. थाना प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज होने से पहले ही पटवारी देवेंद्र साहू को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में तहसीलदार, नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी दोषी हैं. उनके निलंबन के बाद ही आंदोलन खत्म होगा.

यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा का घूसखोर पटवारी गिरफ्तार!

आंदोलन का प्रदेश में होगा विस्तार: पटवारी देवेंद्र साहू की गिरफ्तारी के बाद पटवारी संघ ने अधिकारियो की इस कारवाई की गलत बताया और इस मामले में दोषियों के खिलाफ कारवाई नहीं होने पर आंदोलन को प्रदेश भर में विस्तार करने की तैयारी में है. जिसके लिए जिला के प्रतिनिधि मंडल राज्य पटवारी संघ के अध्यक्ष और पदाधिकारियों से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेंगे और इस मामले में प्रदेश स्तरीय संघ का समर्थन की मांग करेंगे.

पटवारी कार्यालय का काम प्रभावित: जिले के पटवारियों के एक साथ आंदोलन में जाने से जमीन संबंधी कार्य प्रभावित हुआ है. आज लोग अपनी जमीन का दस्तावेज लेने और सुधरवाने के लिए पटवारी कार्यालय के चक्कर काटते रहे. लेकिन आंदोलन का असर ऐसा रहा कि काम पूरी तरह ठप कर दिया गया. पटवारियों के इस आंदोलन से किसान और आम जनता की परेशानी बढ़ गई है. राजस्व विभाग के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में पटवारी संघ की मांग के आगे शासन-प्रशासन का अगला कदम क्या होगा इस पर सब की नजर टिकी हुई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.