जांजगीर-चाम्पा : जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. 7 मार्च को जम्मू के बस स्टैंड में हुए ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल मिस्त्री के इलाज का सारा खर्च प्रशासन द्वारा उठाया जा रहा है. साथ ही अस्पताल के डॉक्टर भी सुकलाल सिंह सिदार (घायल मिस्त्री ) की मदद के लिए सामने आए हैं.
दरअसल जम्मू में हुए आतंकी हमले में मालखरौदा क्षेत्र के पोता निवासी सुकलाल सिंह घायल हुए थे. आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वे खुद का इलाज कराने में असमर्थ भी थे. ईटीवी भारत ने मिस्त्री के इलाज नहीं हो पाने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद जांजगीर कलेक्टर ने सुकलाल सिंह को बेहतर उपचार और प्रशासन द्वारा आवश्यक मदद देने की बात कही है. साथ ही मेडिकल टीम को पोता भेजा गया, जहां से सुकलाल के इलाज के लिए मालखरौदा सीएससी में लाया गया है.
वहीं इस मामले पर अस्पताल के डॉक्टर भी मदद के लिए सामने आए हैं. ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. कृष्णा सुधार ने कहा कि, 'शासकीय इलाज के बाद भी अगर बाहर से दवाई लेनी पड़ी तो उसका खर्च वे और स्वयं उनकी टीम के द्वारा उठाया जाएगा'.