जांजगीर-चांपा: ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. डभरा ब्लॉक के बड़े कटेकोनी गांव में पिछले 13 साल से स्वास्थ्य विभाग का काम अधूरा पड़ा है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला स्वास्थ्य सुविधाएं फिर से उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
एक ओर जहां शासन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पानी की तरह रुपया बहा रहा है. वहीं डबरा ब्लॉक के बड़े कटे कोनी गांव का उप स्वास्थ्य केंद्र पिछले 13 सालों से निर्माण कार्य पूरा होने की राह देख हा है. मगर इसकी सुध लोने वाला कोई नहीं है. यहां स्वास्थ्य केंद्र महज कागजों में संचालित हो रहा है.स्वास्थ्य केंद्र के खाली पड़े भवनों का उपयोग मवेशियों को बांधने के लिए किया जा रहा है. उप स्वास्थ्य केंद्र के अधूरा होने की वजह से ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं.
दुरुस्त करने का दिया आश्वासन
साल 2006 में लोक निर्माण विभाग की ओर से इस उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी की गई गई थी, लेकिन आधे निर्माण के बाद ही ठेकेदार काम छोड़कर भाग खड़े हुए. जिसके बाद से अब तक ये भवन इसी तरह खाली पड़ा है. वहीं इस मामले में नव पदस्थ मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसआर बंजारे ने तहकीकात कर गड़बड़ी को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है.