जांजगीर चांपा : अंधेरा छटेगा ,सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा अटल बिहारी वाजपेयी की बात को दोहराते हुए छत्तीसगढ़ ने नए नेता प्रतिपक्ष ने नारायण चंदेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा. नारायण चंदेल ने 2023 में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का सुपड़ा साफ होने का दावा किया.उन्होंने कहा कि '' कांग्रेस की हालत देश भर में डूबते नाव की तरह है. आने वाले 2023 के चुनाव में छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अंतिम सांस ले रही है.कांग्रेस का अंतर कलह उसे ले (Narayan Chandel in Janjgir Champa) डूबेगा.
जांजगीर में चंदेल का स्वागत : छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार नारायण चंदेल जांजगीर पहुंचे. नेता के स्वागत में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपनी बांहें फैला (Grand welcome to Narayan Chandel ) दी. नगर के कचहरी चौक से लेकर नैला विधायक निवास तक बैनर पोस्टर से सड़क भरी थी.इस दौरान जमकर आतिशबाजी और गाजे बाजे के साथ रैली निकाली गई. नारायण चंदेल का कई जगह पर स्वागत करके आरती उतारी गई. नारायण चंदेल ने इस स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं और जनता का धन्यवाद दिया.
कांग्रेस के खिलाफ निकाली भड़ास : नेता प्रतिपक्ष बन कर गृह ग्राम पहुंचे नारायण चंदेल ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस ने झूठे वायदे कर प्रदेश की जनता को धोखा दिया. जो वायदे किए थे उसमे एक भी पूरा नहीं किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस बार राज्य सरकार के खिलाफ बीजेपी सड़क से सदन तक सरकार को घेरेगी.सरकार के पास नियत और विजन दोनों को कमी है. साथ ही कांग्रेस के नेताओं की गुटबाजी चरम पर है. बीजेपी के सभी नेता एकजुट होकर कांग्रेस को बेनकाब कर 2023 के चुनाव में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सफाया करेंगे.
कांग्रेस को लेकर संगठन ने कसी कमर : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस को शायराना अंदाज में कहा कि '' तेरे पैरों के नीचे कोई जमीन नहीं है, ताज्जुब है फिर भी तुझे यकीन नहीं है.'' नेता प्रतिपक्ष के इस तेवर से प्रदेश में सरकार के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. 3 साल तक जहां बीजेपी ने कांग्रेस को अपने आप को दिखाने का समय देकर चुप्पी साधी थी.वहीं अब संगठन ने सरकार के खिलाफ आक्रमक रुख अपनाना शुरू कर दिया है.