ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में फिल्मी स्टाइल में बहरुपिए ने किया पैसेंजर का मर्डर - जांजगीर चांपा

Janjgir Champa जांजगीर चांपा पुलिस के हाथ एक बहरुपिया कातिल लगा है. पकड़ा गया कातिल फिल्मी स्टाइल में लाश को ठिकाने लगाकार फरार हो गया था. पुलिस भी कातिल के फैलाए जाल में फंस गई, पर एक सबूत ने पूरे राज से पर्दाफाश कर दिया.

auto driver killed passenger in filmy style
फिल्मी स्टाइल में बहरुपिए ने किया पैसेंजर का मर्डर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 29, 2023, 9:12 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 7:25 AM IST

फिल्मी स्टाइल में बहरुपिए ने किया पैसेंजर का मर्डर

जांजगीर चांपा: कहते हैं कानून के हाथ लंबे होते हैं कातिल कितना भी चालक क्यों नहीं हो पुलिस की नजरों से बच नहीं सकता. शहर के पंतोरा चौक में हुए हत्या की गुत्थी पुलिस ने कुछ इसी अंदाज में सुलझाई. दरअसल भारत माता चौक के पास से पुलिस को एक कुचला हुआ शव मिला था. शव के पास ऑटो भी पलटा हुआ था. पुलिस ने जब शव को बरामद किया तो उसे लगा कि सड़क हादसे में ऑटो ड्राइवर की जान चली गई है. पुलिस इसी सच को मानकर चल रही थी लेकिन बाद में पता चला कि मृतक ऑटो ड्राइवर नहीं बल्कि ऑटो में सफर करने वाला सवारी था जिसकी डेड बॉडी सड़क पर मिली थी.

फिल्मी स्टाइल में मर्डर: दरअसल ऑटो ड्राइवर शंकर शास्त्री ऑटो चलाने का काम करता था. मृतक को कोरबा जाना था. ट्रेन निकल चुकी थी लिहाजा मृतक ने ऑटो से कोरबा जाने की ठानी. हत्या का आरोपी ड्राइवर कोरबा जाने के तैयार हो गया. दोनों कोरबा के लिए निकल पड़े लेकिन रास्ते में ऑटो खराब होने की वजह से दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ. म़तक सवारी ने कई बार ड्राइवर से गाली गलौच की. इस बात को लेकर रास्ते में कई बार विवाद भी बढ़ा. पुलिस के मुताबिक गाली गलौच के बाद ड्राइवर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. गुस्से में ड्राइवर शंकर शास्त्री ने सवारी की हत्या कर दी.

पुलिस को उलझाने के लिए बदले कपड़े: शंकर शास्त्री ने बीच सड़क पर गाड़ी रोककर सवारी को नीचे उतारा और उसके सिर पर बड़ा पत्थर दे मारा. ड्राइवर ने मृतक के चेहरे को पत्थर से इतना कुचल दिया कि उसकी शक्ल पहचानने लायक नहीं रही. मर्डर के बाद ड्राइवर ने अपने कपड़े मृतक को पहना दिए और मौके से फरार हो गया. वारदात की जगह पर ड्राइवर ने अपने पहचान पत्र भी गिरा दिए उसके पहचान पत्र लेकर मौके से फरार हो गया. हत्यारे ने अपना फोन भी मृतक के फोन से एक्सचेंज कर लिया ताकि लगे कि मरने वाला ड्राइवर ही है. ड्राइवर जब अपने घर नहीं पहुंचा तब घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने ऑटो नंबर और शव का फोटो परिवार वालों को दिखाया. परिवार वालों ने भी ये मान लिया की शव उनके ही बेटे का है. लापता ड्राइवर खुद को बचाने के लिए मृतक के वेश बनाकर और मुंडन कराकर छिपा था.

पुलिस को ऐसे मिला सुराग: पुलिस ने भी पोस्टमार्टम कराकर शव ड्राइवर के घरवालों को सौंप दिया. पुलिस ने जांच के दौरान जब सीसीटीवी उस क्षेत्र का खंगाला तब पता चला कि हत्या तो ड्राइवर ने की है और खुद को बचाने के लिए वो मृतक का वेश बनाकर मौके से भागा है. मृतक के मोबाइल का लोकेशन भी उसी जगह पर मिला जहां वारदात हुई थी. पुलिस ने एक एक कर सभी कड़ियों को जोड़ा तब पता चला कि हत्यारा कितना शातिर है. मृतक और हत्यारे दोनों की कद काठी एक थी लिहाजा ड्राइवर ने अपने कपड़े उसे पहानकर जांच की पूरी दिशा ही भटका दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक के परिवारवालों को झारखंड से जांजगीर चांपा बुलाया है.

रायगढ़ में लव सेक्स और डबल मर्डर, जानिए कातिल कैसे हुआ गिरफ्तार ?
Balodabazar Crime News: बलौदाबाजार में प्रेमी बना कातिल, छोटी सी बात पर जान से मारकर तालाब में फेंका
Surguja Crime News : सुबह साथ बैठकर पी शराब, शाम होते ही ले ली जान, जानिए सरगुजा में मां बेटे क्यों बने पड़ोसी के कातिल ?

फिल्मी स्टाइल में बहरुपिए ने किया पैसेंजर का मर्डर

जांजगीर चांपा: कहते हैं कानून के हाथ लंबे होते हैं कातिल कितना भी चालक क्यों नहीं हो पुलिस की नजरों से बच नहीं सकता. शहर के पंतोरा चौक में हुए हत्या की गुत्थी पुलिस ने कुछ इसी अंदाज में सुलझाई. दरअसल भारत माता चौक के पास से पुलिस को एक कुचला हुआ शव मिला था. शव के पास ऑटो भी पलटा हुआ था. पुलिस ने जब शव को बरामद किया तो उसे लगा कि सड़क हादसे में ऑटो ड्राइवर की जान चली गई है. पुलिस इसी सच को मानकर चल रही थी लेकिन बाद में पता चला कि मृतक ऑटो ड्राइवर नहीं बल्कि ऑटो में सफर करने वाला सवारी था जिसकी डेड बॉडी सड़क पर मिली थी.

फिल्मी स्टाइल में मर्डर: दरअसल ऑटो ड्राइवर शंकर शास्त्री ऑटो चलाने का काम करता था. मृतक को कोरबा जाना था. ट्रेन निकल चुकी थी लिहाजा मृतक ने ऑटो से कोरबा जाने की ठानी. हत्या का आरोपी ड्राइवर कोरबा जाने के तैयार हो गया. दोनों कोरबा के लिए निकल पड़े लेकिन रास्ते में ऑटो खराब होने की वजह से दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ. म़तक सवारी ने कई बार ड्राइवर से गाली गलौच की. इस बात को लेकर रास्ते में कई बार विवाद भी बढ़ा. पुलिस के मुताबिक गाली गलौच के बाद ड्राइवर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. गुस्से में ड्राइवर शंकर शास्त्री ने सवारी की हत्या कर दी.

पुलिस को उलझाने के लिए बदले कपड़े: शंकर शास्त्री ने बीच सड़क पर गाड़ी रोककर सवारी को नीचे उतारा और उसके सिर पर बड़ा पत्थर दे मारा. ड्राइवर ने मृतक के चेहरे को पत्थर से इतना कुचल दिया कि उसकी शक्ल पहचानने लायक नहीं रही. मर्डर के बाद ड्राइवर ने अपने कपड़े मृतक को पहना दिए और मौके से फरार हो गया. वारदात की जगह पर ड्राइवर ने अपने पहचान पत्र भी गिरा दिए उसके पहचान पत्र लेकर मौके से फरार हो गया. हत्यारे ने अपना फोन भी मृतक के फोन से एक्सचेंज कर लिया ताकि लगे कि मरने वाला ड्राइवर ही है. ड्राइवर जब अपने घर नहीं पहुंचा तब घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने ऑटो नंबर और शव का फोटो परिवार वालों को दिखाया. परिवार वालों ने भी ये मान लिया की शव उनके ही बेटे का है. लापता ड्राइवर खुद को बचाने के लिए मृतक के वेश बनाकर और मुंडन कराकर छिपा था.

पुलिस को ऐसे मिला सुराग: पुलिस ने भी पोस्टमार्टम कराकर शव ड्राइवर के घरवालों को सौंप दिया. पुलिस ने जांच के दौरान जब सीसीटीवी उस क्षेत्र का खंगाला तब पता चला कि हत्या तो ड्राइवर ने की है और खुद को बचाने के लिए वो मृतक का वेश बनाकर मौके से भागा है. मृतक के मोबाइल का लोकेशन भी उसी जगह पर मिला जहां वारदात हुई थी. पुलिस ने एक एक कर सभी कड़ियों को जोड़ा तब पता चला कि हत्यारा कितना शातिर है. मृतक और हत्यारे दोनों की कद काठी एक थी लिहाजा ड्राइवर ने अपने कपड़े उसे पहानकर जांच की पूरी दिशा ही भटका दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक के परिवारवालों को झारखंड से जांजगीर चांपा बुलाया है.

रायगढ़ में लव सेक्स और डबल मर्डर, जानिए कातिल कैसे हुआ गिरफ्तार ?
Balodabazar Crime News: बलौदाबाजार में प्रेमी बना कातिल, छोटी सी बात पर जान से मारकर तालाब में फेंका
Surguja Crime News : सुबह साथ बैठकर पी शराब, शाम होते ही ले ली जान, जानिए सरगुजा में मां बेटे क्यों बने पड़ोसी के कातिल ?
Last Updated : Dec 30, 2023, 7:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.