ETV Bharat / state

जांजगीर में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने कार में कराई डिलीवरी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ - जांजगीर में महिला ने कार में बच्चे को दिया जन्म

जांजगीर में स्वास्थ्य केंद्र की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरिता ध्रुव ने कार में एक गर्भवती की सुरक्षित डिलीवरी कराई है. महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. जच्चा और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं.

delivery in pregnant women in car in Janjgi
जांजगीर में महिला ने कार में बच्चे को दिया जन्म
author img

By

Published : May 8, 2021, 11:07 PM IST

जांजगीर-चांपा: एएनएम सरिता ध्रुव ने कार में गर्भवती की सुरक्षित डिलीवरी कराई है. महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं. मां और बच्चे को उप स्वास्थ्य केंद्र डभरा में 3 दिन के लिए भर्ती कराया गया है.

दक्षिण भारत से बेमेतरा आने वालों को 14 दिन रहना होगा होम क्वॉरेंटाइन

हॉस्पिटल जाते वक्त उठा लेबर पेन

दरअसल, जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम कचंदा के ग्रामीण प्यारेलाल सिदार अपने पत्नी विमला बाई सिदार को डिलीवरी के लिए रायगढ़ लेकर जा रहे थे. अचानक गर्भवती को पेट दर्द होने लगा. जिससे तबीयत बिगड़ने लगी. महिला की हालत को देखते हुए डभरा की एएनएम सरीता ध्रुव और एमपीडब्ल्यू राम अवतार चंद्रा को फोन कर इसकी जानकारी दी. सरिता ध्रुव तुरंत मौके पर पहुंच कर महिला की हालत देखकर गायत्री मंदिर के सामने कार पर ही गर्भवती की सुरक्षित डिलीवरी कराई. महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं.

राहत: कोविशील्ड वैक्सीन की 3.50 लाख डोज पहुंची रायपुर

कोरोना पॉजिटिव महिला की कराई थी सुरक्षित डिलीवरी

इस तरह से नेक कार्य के लिए एनएनएम सरिता ध्रुव और एमपीडब्ल्यू रामअवतार चंद्रा लगातार सक्रिय रहते हैं. अभी कुछ दिन पहले ही डभरा के वार्ड नंबर-9 की महिला की कोरोना पॉजिटिव महिला की घर पर ही पीपीईकिट पहनकर डिलीवरी कराई गई थी.

जांजगीर-चांपा: एएनएम सरिता ध्रुव ने कार में गर्भवती की सुरक्षित डिलीवरी कराई है. महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं. मां और बच्चे को उप स्वास्थ्य केंद्र डभरा में 3 दिन के लिए भर्ती कराया गया है.

दक्षिण भारत से बेमेतरा आने वालों को 14 दिन रहना होगा होम क्वॉरेंटाइन

हॉस्पिटल जाते वक्त उठा लेबर पेन

दरअसल, जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम कचंदा के ग्रामीण प्यारेलाल सिदार अपने पत्नी विमला बाई सिदार को डिलीवरी के लिए रायगढ़ लेकर जा रहे थे. अचानक गर्भवती को पेट दर्द होने लगा. जिससे तबीयत बिगड़ने लगी. महिला की हालत को देखते हुए डभरा की एएनएम सरीता ध्रुव और एमपीडब्ल्यू राम अवतार चंद्रा को फोन कर इसकी जानकारी दी. सरिता ध्रुव तुरंत मौके पर पहुंच कर महिला की हालत देखकर गायत्री मंदिर के सामने कार पर ही गर्भवती की सुरक्षित डिलीवरी कराई. महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं.

राहत: कोविशील्ड वैक्सीन की 3.50 लाख डोज पहुंची रायपुर

कोरोना पॉजिटिव महिला की कराई थी सुरक्षित डिलीवरी

इस तरह से नेक कार्य के लिए एनएनएम सरिता ध्रुव और एमपीडब्ल्यू रामअवतार चंद्रा लगातार सक्रिय रहते हैं. अभी कुछ दिन पहले ही डभरा के वार्ड नंबर-9 की महिला की कोरोना पॉजिटिव महिला की घर पर ही पीपीईकिट पहनकर डिलीवरी कराई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.