पामगढ़/जांजगीर-चांपा : जिले के किसान धान खरीदी में हो रही देरी से परेशान हैं. नवंबर महिने में कटाई-मिंजाई का काम खत्म होने को है. किसान मिंजाई के बाद धान को कृषि मंडी ले जाते हैं. लेकिन इस बार राज्य सरकार के नियमों के चलते मंडी का दरवाजा अभी तक नहीं खुला है. जिसके कारण किसानों को अपना धान घर में रखना पड़ रहा है.
धान खरीदी में हो रही देरी के कारण किसान कई तरह की समस्याओं का सामना रहे हैं. किसानों को धान के सूखने और सूखत के चलते वजन कम होने की चिंता तो है ही साथ ही घर में रखे धान को चूहों के चलते नुकसान का भी डर किसानों को सता रहा है.
पढ़ें :सांसदों से पूछें, क्यों नहीं चावल ले रही केंद्र : भूपेश बघेल
1 दिसंबर से शुरु होगी धान खरीदी
बता दें कि प्रदेश सरकार इस बार 1 दिसंबर से समर्थम मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. जबकि इससे पहले धान खरीदी नवंबर महीने में ही शुरू हो जाती थी, लिहाजा देरी के चलते किसान परेशान हैं.