जांजगीर-चांपा: मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम डोंगरीडीह में सर्पदंश से एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला का नाम रंग बाई निषाद बताया जा रहा है. महिला को इलाज के लिए डभरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
परिजनों ने बताया कि रंग बाई घर में रात को परिवार के साथ खाना खाकर सोने चली गई. रात 2 बजे के करीब वह खाट सोई हुई थी इसी दौरान जहरीले सांप ने उसे डस लिया. तबीयत खराब होने पर महिला ने इसकी जानकारी परिवार वालों को दी. इलाज के लिए परिजन महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई.
पढ़ें- कोरबा में मिला दुर्लभ प्रजाति का सांप, रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंपा गया
गांव में शोक की लहर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के कहना है कि महिला का इलाज ही शुरू नहीं हो पाया. फिलहाल, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. सर्पदंश से महिला की अचानक हुई मौत से गांव में शोक की लहर है.