जांजगीर-चांपा: डभरा थाना क्षेत्र में दो आरोपियों पर दो बहनों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. दोनों बहनों ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो आरापियों को गिरफ्तार किया है.
बिलासपुर: 'खेल बाबा' का घिनौना खेल, रेप केस में पहुंचा जेल
पुलिस के मुताबिक पीड़िता और उसकी छोटी बहन नहाने के लिए बड़े नहर तालाब में गए थी. स्नान के बाद जब वह वापस घर जाने के लिए नहर पर बनी सीढ़ी से ऊपर आ रही थी, तभी गांव का दिलेश्वर टंडन और रामधन ने दोनों बहनों के साथ छेड़छाड़ किया. युवती ने बताया कि आरोपी उनकी बांह पकड़कर खींच रहे थे. साथ ही गाली-गलौच कर रहे थे. इसके बाद दोनों बहन वहां से भागे और थाने में शिकायत दर्ज कराई.
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर भेजा जेल
कोर्ट ने आरोपियों को भेजा जेल
पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपियों की तालाश की गई. पुलिस ने पतासाजी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा. आरोपी रामधन रॉयल और दिलेश्वर प्रसाद टंडन को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.