ETV Bharat / state

दबंगों ने तोड़ा मकान, सड़क पर रहने को मजबूर परिवार - डभरा पुलिस थाना रायपुर

जांजगीर-चांपा के डभरा में एक ग्रामीण का घर कुछ दबंगों ने तोड़ दिया. पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. अपराध दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.

Dabang broke villagers house in Dabhra area of ​​Janjgir
दबंगो ने तोड़ा मकान
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 1:41 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 2:33 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिले के डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोमो में एक गरीब परिवार का आशियाना गांव के दबंगों ने उजाड़ दिया. पीड़ित पक्ष बंशीदास महंत के रिपोर्ट पर डभरा थाने में दबंगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

दबंगो ने तोड़ा मकान

पढ़ें- जगदलपुर: चाकू की नोक पर करते थे लूटपाट, 'कलम की नोक' पर पहुंचे हवालात

जिले के अंतिम छोर में बसे डभरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोमो में बंशीदास महंत का परिवार पिछले कई वर्षो से रह रहा है. ये परिवार सरपंच के दिए गए पट्टे के अधार पर आबादी जमीन पर कच्चे के आवास मे निवास कर रहा था. बंशीदास महंत कहना है कि यह जमीन उनके पूर्वजों को मिली थी. पहले यहां मिट्टी का मकान बना हुआ था जो जर्जर हो चुका था. इस मकान को तोड़कर बंशीदास महंत ने पक्के ईंट से नया मकान बनवाने का प्रयास किया, ये बात गांव के कुछ दबंगो को रास नहीं आयी और उन्होंने यह तुम्हारी जमीन नहीं है कहते हुए उस पर तहसील डभरा में मुकदमा कायम कर दिया.

Dabang broke villagers house in Dabhra area of ​​Janjgir
दबंगो ने तोड़ा मकान
Dabang broke villagers house in Dabhra area of ​​Janjgir
दबंगो ने तोड़ा मकान

सभी आरोपी फरार

बंशीदास महंत डभरा तहसील ने अपना दस्तावेज प्रस्तुत किया. जहां जांच के बाद तहसीलदार डभरा ने बंशीदास महंत को जमीन का वास्तविक मालिक पाया और उसे मकान बनाने की अनुमति दे दी. बंशीदास उस अधूरे मकान में टीना लगाकर रहने लगा, लेकिन न्यायालय के फैसले को गांव के दबंगों ने नहीं माना और बंशीदास का घर तोड़ दिया. एक मात्र आसरे के टूट जाने के बाद बंशीदास का पूरा परिवार सड़क पर आ गया. पीड़ित परिवार ने दबंगों की शिकायत डभरा पुलिस से की है. पुलिस ने बंशीदास की रिपोर्ट पर रत्थु सिदार, श्याम लाल सिदार, छोटे लाल सिदार, परखीत सिदार, गौरी शंकर सिदार, बीरबल सिदार, मिथला सिदार और अन्य महिला-पुरुष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके बाद से ही सभी लोग फरार है जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है.

जांजगीर-चांपा: जिले के डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोमो में एक गरीब परिवार का आशियाना गांव के दबंगों ने उजाड़ दिया. पीड़ित पक्ष बंशीदास महंत के रिपोर्ट पर डभरा थाने में दबंगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

दबंगो ने तोड़ा मकान

पढ़ें- जगदलपुर: चाकू की नोक पर करते थे लूटपाट, 'कलम की नोक' पर पहुंचे हवालात

जिले के अंतिम छोर में बसे डभरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोमो में बंशीदास महंत का परिवार पिछले कई वर्षो से रह रहा है. ये परिवार सरपंच के दिए गए पट्टे के अधार पर आबादी जमीन पर कच्चे के आवास मे निवास कर रहा था. बंशीदास महंत कहना है कि यह जमीन उनके पूर्वजों को मिली थी. पहले यहां मिट्टी का मकान बना हुआ था जो जर्जर हो चुका था. इस मकान को तोड़कर बंशीदास महंत ने पक्के ईंट से नया मकान बनवाने का प्रयास किया, ये बात गांव के कुछ दबंगो को रास नहीं आयी और उन्होंने यह तुम्हारी जमीन नहीं है कहते हुए उस पर तहसील डभरा में मुकदमा कायम कर दिया.

Dabang broke villagers house in Dabhra area of ​​Janjgir
दबंगो ने तोड़ा मकान
Dabang broke villagers house in Dabhra area of ​​Janjgir
दबंगो ने तोड़ा मकान

सभी आरोपी फरार

बंशीदास महंत डभरा तहसील ने अपना दस्तावेज प्रस्तुत किया. जहां जांच के बाद तहसीलदार डभरा ने बंशीदास महंत को जमीन का वास्तविक मालिक पाया और उसे मकान बनाने की अनुमति दे दी. बंशीदास उस अधूरे मकान में टीना लगाकर रहने लगा, लेकिन न्यायालय के फैसले को गांव के दबंगों ने नहीं माना और बंशीदास का घर तोड़ दिया. एक मात्र आसरे के टूट जाने के बाद बंशीदास का पूरा परिवार सड़क पर आ गया. पीड़ित परिवार ने दबंगों की शिकायत डभरा पुलिस से की है. पुलिस ने बंशीदास की रिपोर्ट पर रत्थु सिदार, श्याम लाल सिदार, छोटे लाल सिदार, परखीत सिदार, गौरी शंकर सिदार, बीरबल सिदार, मिथला सिदार और अन्य महिला-पुरुष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके बाद से ही सभी लोग फरार है जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है.

Last Updated : Nov 2, 2020, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.