ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा कलेक्टर भड़के, बोले 'ऐसा नहीं चलेगा'

author img

By

Published : Jul 5, 2022, 12:00 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 12:13 PM IST

जांजगीर-चांपा जिला अस्पताल में कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था और इंतजाम को लेकर नाराजगी (Collector infuriated the garbage in Janjgir District Hospital) जताई.

collector was furious after seeing the mess in the district hospital
जिला अस्पताल में गंदगी देखकर भड़के कलेक्टर

जांजगीर-चांपा : कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण शुरू कर दिया है. सोमवार शाम कलेक्टर जांजगीर जिला अस्पताल (Collector infuriated the garbage in Janjgir District Hospital) पहुंचे. उन्होंने जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई. कलेक्टर ने उपस्थित सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि इस तरह की अव्यवस्था नहीं चलेगी. यह अस्पताल है और जिले भर से गरीब मरीज यहां अपना उपचार कराने आते हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से शासन की योजनाओं का लाभ मिलने के साथ जरूरी सुविधाएं अवश्य मिलनी चाहिए. यह शासकीय अस्पताल किसी भी निजी अस्पताल की तुलना में सफाई के मामलों में कम न हो.

कलेक्टर ने लगाई फटकार : जांजगीर चांपा कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा (Janjgir Collector Taran Prakash Sinha) ने सोमवार को जिला अस्पताल के वार्डों और लैब का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के शौचालय में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की. कलेक्टर ने कहा कि ''यहां आने वाले किसी भी मरीज को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, यह अस्पताल प्रबंधन सुनिश्चित करे. जो सुविधाएं वर्तमान में उपलब्ध हैं, वह तो मिलना ही चाहिए. यहां जिस सुविधा की जरूरत है, वह भी मिले. इस दिशा में अस्पताल प्रबंधन मुझे बताएं. मैं जल्द ही उच्च स्तर पर चर्चा कर सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश करूंगा.''

डॉक्टरों की भर्ती के लिए विज्ञापन : कलेक्टर ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने और टीम भावना से काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने यहां लैब टेस्ट समय पर सुनिश्चित करने और यहां जांच के लिए आने वाले मरीजों को किसी निजी अस्पताल या लैब में नहीं भेजने के भी निर्देश दिए. सभी स्टाफ को अस्पताल की सुविधाओं को बेहतर बनाने और सिविल सर्जन को कामकाज में कसावट लाने के निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें - कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने संभाला जांजगीर में कार्यभार


जेनेरिक दवाइयों का भी लिया जायजा : कलेक्टर ने जांजगीर में कचहरी चौक के पास संचालित धन्वंतरि मेडिकल दुकान का भी आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दवाइयों को निकाल कर मूल्य की जांच की और ग्राहकों को निर्धारित छूट के अनुसार दवा बेचने के निर्देश देते हुए लिस्ट के मुताबिक दवाइयां स्टॉक में रखने के निर्देश दिए.

जांजगीर-चांपा : कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण शुरू कर दिया है. सोमवार शाम कलेक्टर जांजगीर जिला अस्पताल (Collector infuriated the garbage in Janjgir District Hospital) पहुंचे. उन्होंने जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई. कलेक्टर ने उपस्थित सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि इस तरह की अव्यवस्था नहीं चलेगी. यह अस्पताल है और जिले भर से गरीब मरीज यहां अपना उपचार कराने आते हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से शासन की योजनाओं का लाभ मिलने के साथ जरूरी सुविधाएं अवश्य मिलनी चाहिए. यह शासकीय अस्पताल किसी भी निजी अस्पताल की तुलना में सफाई के मामलों में कम न हो.

कलेक्टर ने लगाई फटकार : जांजगीर चांपा कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा (Janjgir Collector Taran Prakash Sinha) ने सोमवार को जिला अस्पताल के वार्डों और लैब का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के शौचालय में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की. कलेक्टर ने कहा कि ''यहां आने वाले किसी भी मरीज को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, यह अस्पताल प्रबंधन सुनिश्चित करे. जो सुविधाएं वर्तमान में उपलब्ध हैं, वह तो मिलना ही चाहिए. यहां जिस सुविधा की जरूरत है, वह भी मिले. इस दिशा में अस्पताल प्रबंधन मुझे बताएं. मैं जल्द ही उच्च स्तर पर चर्चा कर सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश करूंगा.''

डॉक्टरों की भर्ती के लिए विज्ञापन : कलेक्टर ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने और टीम भावना से काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने यहां लैब टेस्ट समय पर सुनिश्चित करने और यहां जांच के लिए आने वाले मरीजों को किसी निजी अस्पताल या लैब में नहीं भेजने के भी निर्देश दिए. सभी स्टाफ को अस्पताल की सुविधाओं को बेहतर बनाने और सिविल सर्जन को कामकाज में कसावट लाने के निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें - कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने संभाला जांजगीर में कार्यभार


जेनेरिक दवाइयों का भी लिया जायजा : कलेक्टर ने जांजगीर में कचहरी चौक के पास संचालित धन्वंतरि मेडिकल दुकान का भी आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दवाइयों को निकाल कर मूल्य की जांच की और ग्राहकों को निर्धारित छूट के अनुसार दवा बेचने के निर्देश देते हुए लिस्ट के मुताबिक दवाइयां स्टॉक में रखने के निर्देश दिए.

Last Updated : Jul 5, 2022, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.