ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा को दी करोड़ों की सौगात

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 10:37 PM IST

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) ने जांजगीर-चांपा जिले को वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान करोड़ों की सौगात दी है. वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों, स्व-सहायता समूहों के सदस्यों से चर्चा की है. साथ ही उनके कई सवालों के जवाब भी दिए हैं. (Development works launched)

cm-bhupesh-baghel-given-development-works
सीएम भूपेश बघेल ने जांजगीर चांपा को दी करोड़ों की सौगात

जांजगीर-चांपा: सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) ने जिले को वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान करोड़ों की सौगात दी है. (CM Bhupesh Baghel virtual program ) जांजगीर के अग्रसेन भवन में आयोजित लाइव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 122.96 करोड़ रुपए के 144 विकास कार्यों की सौगात दी है. (development works worth 122.96 crores) रायपुर कार्यालय से रिमोट का बटन दबाकर लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया. इन कार्यों में 46 करोड़ 75 लाख रुपये के 41 कार्यों का लोकार्पण और 76 करोड़ 21 लाख रुपये के 103 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.

सूरजपुर को सीएम ने दी 244 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

कार्यक्रम में शामिल हुए कई नेता

वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों, स्व-सहायता समूहों के सदस्यों से चर्चा की है. साथ ही उनके कई सवालों के जवाब भी दिए हैं. जांजगीर में आयोजित लाइव कार्यक्रम के दौरान सांसद गुहाराम अजगले, विधायक सौरभ सिंह, एआईसीसी सदस्य मंजू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष यनीता चंद्रा, कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे. वर्चुअल कार्यक्रम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम (Education Minister Premsai Singh Tekam ) , मंत्री रविन्द्र चौबे (Minister Ravindra Choubey ) और चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव (Chandrapur MLA Ramkumar Yadav ) ने संबोधित किया.

मुख्यमंत्री बघेल ने सरगुजा और बलरामपुर जिले को दी 324 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री ने दी जिले वासियों को सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले वासियों को सौगात मिलने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम ने कहा कि साथ ही कहा कि कोरोना के दुसरे लहर से एकजुटता के साथ हमने लड़ा है. भविष्य के लिए पर्याप्त मेडिकल स्टाफ, डॉक्टरों की भर्ती की कार्ययोजना बनाने कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है. मौहापाली से डभरा रोड की स्वीकृति दी है. खाद की कमी को तत्काल पूरा करने की बात भी कही है. बलौदा में 132 केवी सब स्टेशन के टेंडर जल्द कराने की बात सीएम ने कही है.

मुख्यमंत्री लगातार दे रहे सौगात

  • 16 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को सूरजपुर जिले को 244 करोड़ 40 लाख रुपए की विभिन्न रुपए के विकास कार्यों (Development work in surajpur) की सौगात दी है.
  • 15 जून को सीएम भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) ने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में सरगुजा और बलरामपुर-रामानुजगंज (DEVELOPMENT WORKS TO SARGUJA AND BALRAMPUR) जिले को 324 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत के 302 विकासकार्यों की सौगात दी.
  • 14 जून को सीएम भूपेश बघेल (CM Baghel gift to jashpur) ने जशपुर जिले को 283 करोड़ रुपए (Development work in jashpur) के विकास कार्यों की सौगात दी है.

जांजगीर-चांपा: सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) ने जिले को वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान करोड़ों की सौगात दी है. (CM Bhupesh Baghel virtual program ) जांजगीर के अग्रसेन भवन में आयोजित लाइव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 122.96 करोड़ रुपए के 144 विकास कार्यों की सौगात दी है. (development works worth 122.96 crores) रायपुर कार्यालय से रिमोट का बटन दबाकर लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया. इन कार्यों में 46 करोड़ 75 लाख रुपये के 41 कार्यों का लोकार्पण और 76 करोड़ 21 लाख रुपये के 103 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.

सूरजपुर को सीएम ने दी 244 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

कार्यक्रम में शामिल हुए कई नेता

वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों, स्व-सहायता समूहों के सदस्यों से चर्चा की है. साथ ही उनके कई सवालों के जवाब भी दिए हैं. जांजगीर में आयोजित लाइव कार्यक्रम के दौरान सांसद गुहाराम अजगले, विधायक सौरभ सिंह, एआईसीसी सदस्य मंजू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष यनीता चंद्रा, कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे. वर्चुअल कार्यक्रम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम (Education Minister Premsai Singh Tekam ) , मंत्री रविन्द्र चौबे (Minister Ravindra Choubey ) और चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव (Chandrapur MLA Ramkumar Yadav ) ने संबोधित किया.

मुख्यमंत्री बघेल ने सरगुजा और बलरामपुर जिले को दी 324 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री ने दी जिले वासियों को सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले वासियों को सौगात मिलने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम ने कहा कि साथ ही कहा कि कोरोना के दुसरे लहर से एकजुटता के साथ हमने लड़ा है. भविष्य के लिए पर्याप्त मेडिकल स्टाफ, डॉक्टरों की भर्ती की कार्ययोजना बनाने कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है. मौहापाली से डभरा रोड की स्वीकृति दी है. खाद की कमी को तत्काल पूरा करने की बात भी कही है. बलौदा में 132 केवी सब स्टेशन के टेंडर जल्द कराने की बात सीएम ने कही है.

मुख्यमंत्री लगातार दे रहे सौगात

  • 16 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को सूरजपुर जिले को 244 करोड़ 40 लाख रुपए की विभिन्न रुपए के विकास कार्यों (Development work in surajpur) की सौगात दी है.
  • 15 जून को सीएम भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) ने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में सरगुजा और बलरामपुर-रामानुजगंज (DEVELOPMENT WORKS TO SARGUJA AND BALRAMPUR) जिले को 324 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत के 302 विकासकार्यों की सौगात दी.
  • 14 जून को सीएम भूपेश बघेल (CM Baghel gift to jashpur) ने जशपुर जिले को 283 करोड़ रुपए (Development work in jashpur) के विकास कार्यों की सौगात दी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.