जांजगीर-चांपाः आज जिले में कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण होना है. लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंच रहे हैं, लेकिन इससे पहले जिले के बसपा विधायक नाराज बताये जा रहे हैं.
दरअसल, जिला मुख्यालय में होने वाले इस कार्यक्रम में सिर्फ स्थानीय भाजपा विधायक को ही आंमत्रित किया गया है. जिससे नाराज बसपा विधायकों ने मामले में विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को पत्र लिख नाराजगी जताई है.
विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
जिले में 66 करोड़ रुपये की लागत से पुलिया, सड़क के साथ अन्य निर्माण कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास होना है. कार्यक्रम में सिर्फ स्थानीय भाजपा विधायक को ही बुलाया गया है. इसके अलावा निमंत्रण कार्ड में बसपा विधायकों का नाम भी नहीं छापा गया है. जिससे नाराज बसपा विधायक इंदु बंजारे और केशव प्रसाद चंद्रा ने कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन का विरोध किया है. दोनों विधायकों ने इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है.