ETV Bharat / state

Blood Donation Camp In Janjgir: जांजगीर के सिवनी में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं को किया मोटिवेट - प्लेटलेट्स

जांजगीर के सिवनी गांव में आज रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. निःस्वार्थ सेवा समिति की ओर से आयोजित इस शिविर में जांजगीर चाम्पा के साथ रायपुर और बिलासपुर के रक्तदाताओं ने भी रक्तदान किया. इस शिविर ने 161 बार प्लेटलेट्स दान करने वाले और 61 बार रक्त दान करने वाले डोनर ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान रक्त दाताओं ने जरूरतमंदो को रक्त दान कर मानवता का धर्म निभाने की खुशी जाहिर की.

blood donation camp Organized in Seoni
सिवनी में रक्तदान शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 10:28 PM IST

जांजगीर के सिवनी में रक्तदान शिविर का आयोजन

जांजगीर चाम्पा: स्वामी विवेकान्द जयंती को हर साल युवा दिवस के रूप मे मनाया जाता है. इस अवसर पर जांजगीर चाम्पा के निःस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा 500 यूनिट रक्त दान का संकल्प लिया गया. इस दौरान दान किये गए रक्त को जिला अस्पताल जांजगीर और निजी ब्लड बैंक में रखा जायेगा. जिससे आपदा की स्थिति में जरुरत पड़ने पर मराजों को ब्लड उपलब्ध कराया जा सके. सिवनी गांव के युवाओं के साथ संस्था से जुड़े युवाओं ने रक्त दान किया

महिला रक्तदाता ने 64वीं बार किया रक्तदान: रक्तदान शिविर में रायपुर से आई महिला रक्तदाता द्वारा 64वीं बार रक्तदान किया गया. उन्होंने 18 वर्ष की आयु सें रक्त दान की शुरुआत किया और अब तक 64 बार रक्त दान किया है. उन्होंने कहा कि "पहली बार अनजान व्यक्ति के लिए अपने शरीर का रक्त दान किया. जिसके बाद मरीज के परिवार की खुशी को देख कर रक्त दान का अहमियत समझ में आया. अब तक कई सिकलीन, कैंसर जैसे गंभीर बीमारी के मरीजों को मैने अपना रक्त दान किया और आगे भी करती रहुंगी."

150 से अधिक दफा प्लेटलेट्स दान कर बचाई लोगों की जिंदगी: रायपुर के एम वासुदेव ने रक्त के साथ 150 से अधिक बार प्लेटलेट्स दान किया है. उनका मानना है कि खून को किसी दूसरे तरीके सें नहीं बनाया जा सकता. मानव का खून ही मानव की जिंदगी बचा सकता है. अपने रक्त सें जरूरतमंद का काम आने से ज्यादा सुखद बात कुछ नहीं होती और मानव होने पर गर्व होती है."

यह भी पढ़ें: Acid fell on girls in school: जांजगीर के स्कूल में दो छात्राओं पर गिरा तेजाब, चेहरे और हाथ झुलसे, बिलासपुर में इलाज जारी

रक्तदान से मिली लोगों को नई जिंदगी: निःशुल्क सेवा समिति द्वारा 5 साल से रक्तदान किया जा रहा है और जरुरत मंदो की मदद की जा रही है. इस संस्था में चिकित्सक, शिक्षक और सामाजिक संस्थान के लोग जुड़े हुए हैं, जो रक्त दान कर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं. डॉक्टर अश्वनी राठौर ने बताया कि "जिले में लगातार हो रही दुर्घटना और सिकलीन के मरीजों की तुलना में ब्लड बैंक में रक्त की कमी रहती है. जिसके कारण मरीज रायपुर बिलासपुर जाने को मजबूर है. लोगों में रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता आ रही है. लोग रक्त दान कर दूसरों को नई जिंदगी दे रहे हैं."


सेहत के लिए भी फायदेमंद है रक्तदान: रक्तदान कर युवाओ ने मानवता के लिए एक कदम बढ़ाया है. साथ ही समाज के लोगों को रक्तदान के फायदे भी गिना रहे हैं. रक्तदान करने वालों के कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रखने के साथ हार्ट ब्लॉकेज की समस्या सें भी बचने के लिए रक्त दान को महत्त्व पूर्ण बताया गया है.

जांजगीर के सिवनी में रक्तदान शिविर का आयोजन

जांजगीर चाम्पा: स्वामी विवेकान्द जयंती को हर साल युवा दिवस के रूप मे मनाया जाता है. इस अवसर पर जांजगीर चाम्पा के निःस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा 500 यूनिट रक्त दान का संकल्प लिया गया. इस दौरान दान किये गए रक्त को जिला अस्पताल जांजगीर और निजी ब्लड बैंक में रखा जायेगा. जिससे आपदा की स्थिति में जरुरत पड़ने पर मराजों को ब्लड उपलब्ध कराया जा सके. सिवनी गांव के युवाओं के साथ संस्था से जुड़े युवाओं ने रक्त दान किया

महिला रक्तदाता ने 64वीं बार किया रक्तदान: रक्तदान शिविर में रायपुर से आई महिला रक्तदाता द्वारा 64वीं बार रक्तदान किया गया. उन्होंने 18 वर्ष की आयु सें रक्त दान की शुरुआत किया और अब तक 64 बार रक्त दान किया है. उन्होंने कहा कि "पहली बार अनजान व्यक्ति के लिए अपने शरीर का रक्त दान किया. जिसके बाद मरीज के परिवार की खुशी को देख कर रक्त दान का अहमियत समझ में आया. अब तक कई सिकलीन, कैंसर जैसे गंभीर बीमारी के मरीजों को मैने अपना रक्त दान किया और आगे भी करती रहुंगी."

150 से अधिक दफा प्लेटलेट्स दान कर बचाई लोगों की जिंदगी: रायपुर के एम वासुदेव ने रक्त के साथ 150 से अधिक बार प्लेटलेट्स दान किया है. उनका मानना है कि खून को किसी दूसरे तरीके सें नहीं बनाया जा सकता. मानव का खून ही मानव की जिंदगी बचा सकता है. अपने रक्त सें जरूरतमंद का काम आने से ज्यादा सुखद बात कुछ नहीं होती और मानव होने पर गर्व होती है."

यह भी पढ़ें: Acid fell on girls in school: जांजगीर के स्कूल में दो छात्राओं पर गिरा तेजाब, चेहरे और हाथ झुलसे, बिलासपुर में इलाज जारी

रक्तदान से मिली लोगों को नई जिंदगी: निःशुल्क सेवा समिति द्वारा 5 साल से रक्तदान किया जा रहा है और जरुरत मंदो की मदद की जा रही है. इस संस्था में चिकित्सक, शिक्षक और सामाजिक संस्थान के लोग जुड़े हुए हैं, जो रक्त दान कर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं. डॉक्टर अश्वनी राठौर ने बताया कि "जिले में लगातार हो रही दुर्घटना और सिकलीन के मरीजों की तुलना में ब्लड बैंक में रक्त की कमी रहती है. जिसके कारण मरीज रायपुर बिलासपुर जाने को मजबूर है. लोगों में रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता आ रही है. लोग रक्त दान कर दूसरों को नई जिंदगी दे रहे हैं."


सेहत के लिए भी फायदेमंद है रक्तदान: रक्तदान कर युवाओ ने मानवता के लिए एक कदम बढ़ाया है. साथ ही समाज के लोगों को रक्तदान के फायदे भी गिना रहे हैं. रक्तदान करने वालों के कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रखने के साथ हार्ट ब्लॉकेज की समस्या सें भी बचने के लिए रक्त दान को महत्त्व पूर्ण बताया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.