ETV Bharat / state

Janjgir champa latest news: जांजगीर चांपा में रासुका कानून के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

जांजगीर चांपा में भाजपा ने भूपेश सरकार के मोर्चा खोल दिया है. भाजपा ने शहर के कचहरी चौक में राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. भाजपा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार रासुका लगा कर जनता की आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रही है.

BJP protest against Rasuka law in Janjgir Champa
रासुका कानून के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 11:09 PM IST

रासुका कानून के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

जांजगीर चांपा: जांजगीर चाम्पा जिला मुख्यालय के कचहरी चौंक मे जिला भाजपा ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. इस धरना प्रदर्शन मे बीजेपी के जिला भर के नेता हिस्सा लिया.

सरकार रासुका के रूप में काला क़ानून लाई है: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और बीजेपी के संभागीय प्रभारी किरण देव भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. किरण देव ने कहा कि "राज्य कि भूपेश सरकार रासुका के रूप में काला क़ानून लाई है और प्रदेश के जनता कि आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रही है. रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल मे इस तरह का कभी भी क़ानून जनता पर नहीं थोपा गया था. इस तरह राजपत्र में प्रकाशित कर हमारी सरकार ने कभी जनता की आवाज़ को नहीं दबाया है. हमें रासुका सें कोई डर नहीं है. बीजेपी का एक एक कार्यकर्त्ता सरकार के खिलाफ सड़क में उतर कर प्रदर्शन कर रहा है और जनता के बीच पहुंच रहे है. कांग्रेस की उलटी गिनती शुरू हो गई है."


"भूपेश बघेल को राज्य में हो रहे धर्मान्तरण नहीं दिख रहा": नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भूपेश बघेल को आड़े हाथ लेते हुए चस्मा बदलने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि "भूपेश बघेल को राज्य में हो रहे धर्मान्तरण नहीं दिख रहा है. बल्कि भारत ही रूस दिखाने लगा है." नारायण चंदेल ने शासन और प्रशासन पर सुनियोजित ढंग सें धर्मान्तरण कराने का आरोप लगया है. उन्होंने रासुका के विषय में राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि "मानसून सत्रके दौरान सदन मे एक बार भी रासुका लाने के विषय में चर्चा किये बिना ही एका एक इस काले क़ानून को थोप कर सरकार प्रदेश की जनता का आवाज़ दबाने और भय व्याप्त करने का काम कर रही है."

यह भी पढ़ें: Janjgir Champa latest news: जांजगीर चांपा में संविदा कर्मियों का आंदोलन, सरकार को नींद से जगाने किया हवन


भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर:राज्य सरकार के खिलाफ अब बीजेपी आक्रमक रूप अपना रही है. चुनाव से पहले राज्य सरकार को घेरने मे कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. सड़क सें सदन तक अपनी आवाज़ बुलंद कर सत्ता परिवर्तन की तैयारी मे जुट गई है.

रासुका कानून के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

जांजगीर चांपा: जांजगीर चाम्पा जिला मुख्यालय के कचहरी चौंक मे जिला भाजपा ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. इस धरना प्रदर्शन मे बीजेपी के जिला भर के नेता हिस्सा लिया.

सरकार रासुका के रूप में काला क़ानून लाई है: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और बीजेपी के संभागीय प्रभारी किरण देव भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. किरण देव ने कहा कि "राज्य कि भूपेश सरकार रासुका के रूप में काला क़ानून लाई है और प्रदेश के जनता कि आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रही है. रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल मे इस तरह का कभी भी क़ानून जनता पर नहीं थोपा गया था. इस तरह राजपत्र में प्रकाशित कर हमारी सरकार ने कभी जनता की आवाज़ को नहीं दबाया है. हमें रासुका सें कोई डर नहीं है. बीजेपी का एक एक कार्यकर्त्ता सरकार के खिलाफ सड़क में उतर कर प्रदर्शन कर रहा है और जनता के बीच पहुंच रहे है. कांग्रेस की उलटी गिनती शुरू हो गई है."


"भूपेश बघेल को राज्य में हो रहे धर्मान्तरण नहीं दिख रहा": नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भूपेश बघेल को आड़े हाथ लेते हुए चस्मा बदलने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि "भूपेश बघेल को राज्य में हो रहे धर्मान्तरण नहीं दिख रहा है. बल्कि भारत ही रूस दिखाने लगा है." नारायण चंदेल ने शासन और प्रशासन पर सुनियोजित ढंग सें धर्मान्तरण कराने का आरोप लगया है. उन्होंने रासुका के विषय में राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि "मानसून सत्रके दौरान सदन मे एक बार भी रासुका लाने के विषय में चर्चा किये बिना ही एका एक इस काले क़ानून को थोप कर सरकार प्रदेश की जनता का आवाज़ दबाने और भय व्याप्त करने का काम कर रही है."

यह भी पढ़ें: Janjgir Champa latest news: जांजगीर चांपा में संविदा कर्मियों का आंदोलन, सरकार को नींद से जगाने किया हवन


भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर:राज्य सरकार के खिलाफ अब बीजेपी आक्रमक रूप अपना रही है. चुनाव से पहले राज्य सरकार को घेरने मे कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. सड़क सें सदन तक अपनी आवाज़ बुलंद कर सत्ता परिवर्तन की तैयारी मे जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.