ETV Bharat / state

Amit Jogi Attacked BJP Congress ऋचा जोगी के समर्थन में अमित जोगी ने मांगे वोट, अकलतरा की दीदी बताकर चुनाव जीताने की अपील - ऋचा जोगी

Amit Jogi Attacked BJP Congress अमित जोगी ने जांजगीर चांपा के अकलतरा में अपनी पत्नी ऋचा जोगी के लिए वोट मांगे. इस दौरान अमित जोगी ने कल्याणपुर में बड़ी सभा को संबोधित किया.इस दौरान जोगी ने कहा कि यहां की जनता अपनी बेटी को चुनकर विधानसभा भेजेगी.Richa Jogi Akaltara sister

Amit Jogi Attacked BJP Congress
अकलतरा की दीदी को जीताना है
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 6, 2023, 9:26 PM IST

अकलतरा की दीदी को जीताना है-अमित जोगी

जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रमुख अमित जोगी ने अकलतरा विधानसभा के कल्याणपुर गांव में चुनावी सभा की. जहां अमित जोगी ने क्षेत्र की जनता से ऋचा जोगी को जीतने का आह्वान किया. अमित जोगी ने अपने पिता अजीत जोगी के अकलतरा की जनता से लगाव के बारे में बताया. अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी का कर्ज चुकाने बिना धन बल के जनता के आशीर्वाद से चुनावी मैदान में उतरे हैं.

अकलतरा की दीदी को जीताने की अपील : अकलतरा विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों को राजा कहा.इस दौरान अमित जोगी ने कहा कि जनता पर दबाव डाल कर बीजेपी कांग्रेस राज करती है. ऋचा जोगी को अकलतरा क्षेत्र वासियों की दीदी बेटी होने के नाते सेवा भाव से चुनावी मैदान में उतारने की बात कहीं. अमित जोगी ने कहा कि इस बार क्षेत्र की जनता ने ठान लिया है राजाओं को हराकर अकलतरा की दीदी को जीताएंगे.



अकलतरा की दीदी बताकर चुनाव जीताने की अपील : अमित जोगी ने कल्याणपुर में आम सभा में ऋचा जोगी को अकलतरा क्षेत्र की दीदी बताया. अमित जोगी ने अपने पिता की तरह छत्तीसगढ़ी भाषा में हाना कहते हुए राज्य सरकार के खिलाफ कहा कि बाघ बाघ कहते भैया बाघ जोगी के ढीलाऐ है, बाघ देख के जोगी के, लबरा कहा लुकाए है.अमित जोगी ने अकलतरा में बीजेपी और कांग्रेस से राजा प्रत्याशियों को खड़ा करने का आरोप लगाया.

''अकलतरा क्षेत्र की दीदी अपने भाइयों के सामने आंचल फैलाए आशीर्वाद मांग रही है. वहीं राजा लोग डरा धमका के वोट लुटे जा रहे हैं. पिछले चुनाव में 1331 वोट से पीछे रहे. इस बार अकलतरा के लोगो के आशीर्वाद का कर्जा चुकाना है, राजा को हटाना है जनता का राज लाना है.''- अमित जोगी, सुप्रीमो जेसीसीजे

Pali Tanakhar Assembly Election 2023: पाली तानाखार में कांग्रेस ने खेला महिला कार्ड, क्या खत्म होगा बीजेपी का सूखा, जानिए चुनावी गणित !
स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी का कोरबा दौरा रद्द होने से प्रत्याशियों में मायूसी
BJP Candidate List In Korba: कोरबा की 4 में 3 सीटों पर पुराने चेहरों पर ही भाजपा का दांव, कटघोरा में नए प्रत्याशी को मौका


कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना : अमित जोगी ने आम सभा में कांग्रेस और बीजेपी के घोषणा पत्र को आड़े हाथ लिया. अमित जोगी ने कहा कि दोनों पार्टी का राज प्रदेश की जनता ने देखा है.दोनों ही पार्टी के लोगों ने गजनी फिल्म के हीरो की तरह अपने वादों को भुला दिया.अमित जोगी ने रमन सिंह को चाउर वाले बाबा से दारु वाले बाबा कहा,वहीं कांग्रेसियों को गंगा जल छूकर शराब दुकान बंद करने वाला बताया. अमित जोगी ने कसम खाने वाले कका के राज में कोरोना काल में भी दारु दुकान खोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि राम राज दूध मिलए, कृष्ण राज मे घी, भूपेश राज म दारू मिले, गोबर बेच के पी.

अकलतरा की दीदी को जीताना है-अमित जोगी

जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रमुख अमित जोगी ने अकलतरा विधानसभा के कल्याणपुर गांव में चुनावी सभा की. जहां अमित जोगी ने क्षेत्र की जनता से ऋचा जोगी को जीतने का आह्वान किया. अमित जोगी ने अपने पिता अजीत जोगी के अकलतरा की जनता से लगाव के बारे में बताया. अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी का कर्ज चुकाने बिना धन बल के जनता के आशीर्वाद से चुनावी मैदान में उतरे हैं.

अकलतरा की दीदी को जीताने की अपील : अकलतरा विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों को राजा कहा.इस दौरान अमित जोगी ने कहा कि जनता पर दबाव डाल कर बीजेपी कांग्रेस राज करती है. ऋचा जोगी को अकलतरा क्षेत्र वासियों की दीदी बेटी होने के नाते सेवा भाव से चुनावी मैदान में उतारने की बात कहीं. अमित जोगी ने कहा कि इस बार क्षेत्र की जनता ने ठान लिया है राजाओं को हराकर अकलतरा की दीदी को जीताएंगे.



अकलतरा की दीदी बताकर चुनाव जीताने की अपील : अमित जोगी ने कल्याणपुर में आम सभा में ऋचा जोगी को अकलतरा क्षेत्र की दीदी बताया. अमित जोगी ने अपने पिता की तरह छत्तीसगढ़ी भाषा में हाना कहते हुए राज्य सरकार के खिलाफ कहा कि बाघ बाघ कहते भैया बाघ जोगी के ढीलाऐ है, बाघ देख के जोगी के, लबरा कहा लुकाए है.अमित जोगी ने अकलतरा में बीजेपी और कांग्रेस से राजा प्रत्याशियों को खड़ा करने का आरोप लगाया.

''अकलतरा क्षेत्र की दीदी अपने भाइयों के सामने आंचल फैलाए आशीर्वाद मांग रही है. वहीं राजा लोग डरा धमका के वोट लुटे जा रहे हैं. पिछले चुनाव में 1331 वोट से पीछे रहे. इस बार अकलतरा के लोगो के आशीर्वाद का कर्जा चुकाना है, राजा को हटाना है जनता का राज लाना है.''- अमित जोगी, सुप्रीमो जेसीसीजे

Pali Tanakhar Assembly Election 2023: पाली तानाखार में कांग्रेस ने खेला महिला कार्ड, क्या खत्म होगा बीजेपी का सूखा, जानिए चुनावी गणित !
स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी का कोरबा दौरा रद्द होने से प्रत्याशियों में मायूसी
BJP Candidate List In Korba: कोरबा की 4 में 3 सीटों पर पुराने चेहरों पर ही भाजपा का दांव, कटघोरा में नए प्रत्याशी को मौका


कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना : अमित जोगी ने आम सभा में कांग्रेस और बीजेपी के घोषणा पत्र को आड़े हाथ लिया. अमित जोगी ने कहा कि दोनों पार्टी का राज प्रदेश की जनता ने देखा है.दोनों ही पार्टी के लोगों ने गजनी फिल्म के हीरो की तरह अपने वादों को भुला दिया.अमित जोगी ने रमन सिंह को चाउर वाले बाबा से दारु वाले बाबा कहा,वहीं कांग्रेसियों को गंगा जल छूकर शराब दुकान बंद करने वाला बताया. अमित जोगी ने कसम खाने वाले कका के राज में कोरोना काल में भी दारु दुकान खोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि राम राज दूध मिलए, कृष्ण राज मे घी, भूपेश राज म दारू मिले, गोबर बेच के पी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.