ETV Bharat / state

चंद्रपुर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को बांटा राशन - चंद्रपुर में बाढ़ के हालात

चंद्रपुर की सामाजिक संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने नगर के 8 बाढ़ पीड़ित परिवार को राशन बांटा है. संस्था पिछले कई सालों से ऐसे परिवारों और प्रभावितों की मदद कर रही है.

distributed ration to flood-affected needy
बाढ़ प्रभावित परिवारों को बांटा राशन
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 11:05 PM IST

जांजगीर-चांपा: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने शहर के अग्रसेन भवन में जरूरतमंदो को राशन बांटा. चंद्रपुर नगर पंचायत के सामाजिक संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की सदस्यों ने बुधवार को अग्रसेन भवन में 8 परिवारों को राशन का वितरण किया.

बाढ़ प्रभावित परिवारों को बांटा राशन

पिछले दिनों 29 और 30 अगस्त को जिले में अचानक आई बाढ़ से नगर के कई वार्डों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया था. जिस कारण कई परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए थे. चंद्रपुर में बाढ़ ने इतनी तबाही मचाई की घर के राशन सामान कपड़े, टीवी, फ्रीज समेत सारी चीजें पानी में डूबने से खराब हो गई. ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सदस्य सामने आए.

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की समाजसेवी महिलाओं ने चावल, दाल, आटा, मिर्च मशाला, तेल, आलू प्याज और जरुरी चीजों का वितरण किया. इसके साथ ही उन्हें नाश्ता भी कराया गया. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन लगातार समाज सेवा के लिए तत्पर रह कर कार्य कर रही है.

पढ़ें: रायगढ़: संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति की मौत, हत्या के शक में तीन लोगों से पूछताछ जारी

पहले भी कर चुके हैं मदद

महिला सदस्यों ने कोरोना संक्रमण के दौरान सैकड़ों प्रवासी मजूदरों को क्वॉरेंटाइन सेंटरों में जाकर नाश्ते की व्यवस्था, सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया था. साथ ही साल 2011 में आए भीषण बाढ़ के समय, बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए भी आगे आए थे. सामाजिक क्षेत्रों में लगातार रुचि लेकर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन चंद्रपुर में सेवा भाव से कार्य कर रही है.

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष किरण अग्रवाल ने कहा की हमारी महिला सम्मेलन की पदाधिकारी महिलाओं ने जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया है. ऐसे कार्य करने से हमें बहुत अच्छा लगता है. ऐसे कुछ जरुरतमंदों की सेवा कर सकें यही हमारी संस्था का लक्ष्य है.

जांजगीर-चांपा: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने शहर के अग्रसेन भवन में जरूरतमंदो को राशन बांटा. चंद्रपुर नगर पंचायत के सामाजिक संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की सदस्यों ने बुधवार को अग्रसेन भवन में 8 परिवारों को राशन का वितरण किया.

बाढ़ प्रभावित परिवारों को बांटा राशन

पिछले दिनों 29 और 30 अगस्त को जिले में अचानक आई बाढ़ से नगर के कई वार्डों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया था. जिस कारण कई परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए थे. चंद्रपुर में बाढ़ ने इतनी तबाही मचाई की घर के राशन सामान कपड़े, टीवी, फ्रीज समेत सारी चीजें पानी में डूबने से खराब हो गई. ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सदस्य सामने आए.

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की समाजसेवी महिलाओं ने चावल, दाल, आटा, मिर्च मशाला, तेल, आलू प्याज और जरुरी चीजों का वितरण किया. इसके साथ ही उन्हें नाश्ता भी कराया गया. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन लगातार समाज सेवा के लिए तत्पर रह कर कार्य कर रही है.

पढ़ें: रायगढ़: संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति की मौत, हत्या के शक में तीन लोगों से पूछताछ जारी

पहले भी कर चुके हैं मदद

महिला सदस्यों ने कोरोना संक्रमण के दौरान सैकड़ों प्रवासी मजूदरों को क्वॉरेंटाइन सेंटरों में जाकर नाश्ते की व्यवस्था, सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया था. साथ ही साल 2011 में आए भीषण बाढ़ के समय, बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए भी आगे आए थे. सामाजिक क्षेत्रों में लगातार रुचि लेकर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन चंद्रपुर में सेवा भाव से कार्य कर रही है.

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष किरण अग्रवाल ने कहा की हमारी महिला सम्मेलन की पदाधिकारी महिलाओं ने जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया है. ऐसे कार्य करने से हमें बहुत अच्छा लगता है. ऐसे कुछ जरुरतमंदों की सेवा कर सकें यही हमारी संस्था का लक्ष्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.