जांजगीर चांपाः जिले में खनिज विभाग अचानक सक्रिय हो गया है. विभाग ने फरवरी महीने में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध परिवहन पर रोक लगाई है. अवैध खनिज परिवहन करने वाले 30 वाहनों और खनन करने वाले मशीनों को खनिज विभाग ने जब्त किया है. फरवरी माह में अवैध प्रकरण के 30 मामले दर्ज किए हैं. इसके अलावा विभाग ने मिट्टी के ईंट बनाने वाले चार भट्ठों पर भी कार्रवाई की है.
NGT के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, चेन माउंटेन से रेत का अवैध खनन
अवैध खनन पर जारी रहेगी कार्रवाई
खनिज विभाग के सहायक खनिज अधिकारी आरके सोनी ने बताया कि रेत, गिट्टी सहित अन्य खनिज जिले में प्रचुर मात्रा में है. यही कारण है कि लगातार अवैध खनन की शिकायतें आती रहती है. जिसको ध्यान में रखते हुए, विभाग अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है. अवैध खनन का गोरखधंधा करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है. जिला खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन पर कार्रवाई की जा रही है. आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.
अवैध उत्खनन के मामले बढ़े
जिले के महानदी, हसदेव नदी, मांड नदी, लीलागर नदी सहित अन्य छोटी नदियों में रेत का अवैध उत्खनन किया जाता है. इस क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की शिकायतें आती रहती हैं. वहीं स्थानीय लोग भी खनिज विभाग को अवैध खनन की जानकारी देते रहते हैं. इन क्षेत्रों में ओवर लोडिंग और अवैध परिवहन की खबरें हमेशा आती रहती है.