जांजगीर चांपा : अपने ही घर में चोरी करने वाले बेटे को पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए खुलासा हुआ कि युवक ने अपने ही घर से नगदी और जेवर सहित लगभग डेढ़ लाख रुपये की चोरी की है.
मामला सारागांव के चोरिया गांव का है. पूरा परिवार पेशी के लिए जांजगीर चांपा आया हुआ था. पेशी के बाद घर के अन्य सदस्य कुल देवी की पूजा करने के लिए चले गए. बड़ा बेटा बाद में लौटने की बात कह कर वहीं रुक गया. दोपहर करीब 4 बजे वह अपने घर पहुंच गया और घर से 67 हजार रुपये की नकदी सहित जेवर चोरी कर लिए. जब देर रात बाकी लोग घर पहुंचे तो चोरी की जानकारी मिली. परिवार ने पुलिस स्टेशन जा कर चोरी का मामला दर्ज कराया.
CCTV फूटेज से मिला सुराग
पुलिस ने जांच शुरू हुई तो सीसीटीवी फुटेज में प्रार्थी का बेटा राजेश देवांगन घर का ताला खोलकर सामान चोरी कर ले जाते हुए दिखाई पड़ा. पुलिस ने पूछताछ और नगदी सहित सामान बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.